दो दिन तक नाबालिग को हॉस्टल में रखा, बेहोश कर पंखे से टांगा – आरोपी छात्र भी नाबालिग, गिरफ्तार – चान्हो के टाना भगत आवासीय विद्यालय छात्रावास की घटना – किशोरी का गला दबाया, बेहोश होने पर गले में फंदा डाल कर लटकाया छात्रावास में पहले भी हुई हत्या सोनचीपी स्थित टाना भगत आवासीय विद्यालय के छात्रावास में 2012 में कुछ छात्रों ने नौवीं के एक छात्र की हत्या कर दी थी़ मृतक चान्हो के मुरतो मेलानी निवासी रामजीत उरांव था़ इस मामले में छात्रवास के आधे दर्जन से भी अधिक छात्रों को गिरफ्तार किया गया था़ कोट विद्यालय में 19 अक्तूबर से 19 नवंबर तक अवकाश है. छात्रावास भी बंद है. कई छात्र अवकाश के बाद भी अवैध रूप से इसमें रहते हैं. इसकी जानकारी मुझे नहीं दी गयी थी. – कृष्ण कुमार महतो , प्रधानाध्यापक, टाना भगत आवासीय विद्यालय संवाददातारांची/ चान्हो : चान्हो थाना क्षेत्र के सोनचीपी स्थित टाना भगत आवासीय विद्यालय के छात्रावास में युवक ने 17 साल की किशोरी को दो दिनों तक अपने कमरे में रखा़ इसके बाद गला दबा कर उसे मारने की कोशिश की़ किशोरी के बेहोश होने पर उसके गले में फंदा लगा कर पंखे से लटका दिया़ इससे किशोरी की मौत हो गयी़ घटना रविवार रात की है़ पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है़ आरोपी छात्र नौवीं कक्षा में पढ़ता है़ छात्रावास के अन्य छात्रों के अनुसार, उसका किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग था़ लड़की मांडर के हेसल घुघरी गांव की रहनेवाली थी़ आरोपी छात्र लोहरदगा के हेसल कारीटोली गांव का रहनेवाला है.मौके से ही आरोपी गिरफ्तार बताया जाता है कि आरोपी छात्र किशोरी को दो दिनों से छात्रावास के अपने कमरे में रखा था़ रविवार रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया़ इसके बाद छात्र ने रात करीब 10 बजे बिस्तर पर सो रही किशोरी की गला दबा कर हत्या करने की कोशिश की़ इससे किशोरी बेहोश हो गयी़ इसके बाद छात्र ने आत्महत्या का रूप देने के इरादे से किशोरी के गले के फंदा डाल कर उसे पंखे से लटका दिया़ इससे उसकी मौत हो गयी़ घटना की सूचना मिलने पर रात में ही चान्हो पुलिस छात्रावास पहुंची़ शव को कब्जे में ले लिया. मौके से ही आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया़
BREAKING NEWS
दो दिन तक नाबालिग को हॉस्टल में रखा, बेहोश कर पंखे से टांगा
दो दिन तक नाबालिग को हॉस्टल में रखा, बेहोश कर पंखे से टांगा – आरोपी छात्र भी नाबालिग, गिरफ्तार – चान्हो के टाना भगत आवासीय विद्यालय छात्रावास की घटना – किशोरी का गला दबाया, बेहोश होने पर गले में फंदा डाल कर लटकाया छात्रावास में पहले भी हुई हत्या सोनचीपी स्थित टाना भगत आवासीय विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement