कम सुनती है व तंबाकू अधिक खाती है रांची ट्रैफिक पुलिस (तसवीर ट्रैक पर है)इंपावर झारखंड ने ट्रैफिक एसपी को सौंपी हेल्थ प्रोफाइल रिपोर्टब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, घुटने व कमर में दर्द की ज्यादा शिकायतें मिलींसंवाददातारांची : टीम इंपावर, झारखंड ने सोमवार को ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे को रांची ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की हेल्थ प्रोफाइल रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट में कई ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में इएनटी संबंधी समस्या पायी गयी. वहीं डेंटल चेकअप में अधिक मात्रा में तंबाकू सेवन से दांतों में समस्या पायी गयी. इस टीम का नेतृत्व अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल कर रहे थे. संस्था की ओर से पुलिस के लिए विशेष मेगा कैंप का आयोजन किया गया था. इसमें 310 पुलिसकर्मियों के बीच इएनटी, डेंटल, स्पाइरोमैट्री, अॉर्थो, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व आंखों की जांच की गयी थी. ट्रैफिक एसपी श्री चौथे ने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में जो भी कमी पायी गयी है, निदान के लिए कदम उठाये जायेंगे. स्पाइरोमैट्री की जांच में डॉ हर्ष ने बताया कि अधिक संख्या में स्थिति नॉर्मल है, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों में समस्या पायी गयी है. इसका मुख्य कारण वायु प्रदूषण, धूल व ध्रूमपान है. डॉ हर्ष ने इसके लिए उच्च क्वालिटी की फेस मास्क लगाने की बात कही. वहीं कहा कि ध्रूमपान पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नीलेश मिश्रा ने बताया कि पुलिसकर्मियों में घुटन, कमर व एडी में दर्द की शिकायत मिली. इसका मुख्य कारण लंबे समय तक खड़े रहना व जूते की क्वालिटी सही नहीं रहना है. डॉ सुमन दुबे ने बताया कई पुलिसकर्मियों में उच्च रक्तचाप व उच्च मधुमेह की शिकायत मिली. इसकी नियमित जांच जरूरी है. डॉ दुबे ने सलाह दी है कि नियमित रूप से आंखों की जांच करायें व डार्क ग्लास का उपयोग करें. इस अवसर पर विशाल पटोदिया, अविनाश आनंद, ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो, मणिकांत झा सहित कई लोग उपस्थित थे.
कम सुनती है व तंबाकू अधिक खाती है रांची ट्रैफिक पुलिस (तसवीर ट्रैक पर है)
कम सुनती है व तंबाकू अधिक खाती है रांची ट्रैफिक पुलिस (तसवीर ट्रैक पर है)इंपावर झारखंड ने ट्रैफिक एसपी को सौंपी हेल्थ प्रोफाइल रिपोर्टब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, घुटने व कमर में दर्द की ज्यादा शिकायतें मिलींसंवाददातारांची : टीम इंपावर, झारखंड ने सोमवार को ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे को रांची ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की हेल्थ प्रोफाइल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement