रांची: ईमानदारी, निष्ठा व समर्पण की भावना के साथ पुलिस काम करे़ जनता का विश्वास जीतने के लिए उन्हें और बेहतर तरीके से काम करना होगा़ उक्त बातें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को चार दिवसीय पुलिस ड्यूटी मीट में कही़ कार्यक्रम का आयोजन जैप वन ग्राउंड परिसर में किया गया है़ उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम काफी बढ़ रहा है़ इसको रोकने की दिशा में और प्रयास करने की जरूरत है़.
अनुसंधान कार्य में नयी तकनीक का प्रयोग कर इसे कम किया जा सकता है़ उन्होंने शांति का प्रतीक दो सफेद कबूतर उड़ाये व आकाश में गुब्बारे छोड़े. पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए हमें और सक्रिय होना हाेगा़ स्थापना दिवस के दिन एंटी टेरोस्टीक स्कावयड (एटीएस) का उदघाटन किया जायेगा़ इससे राज्य में उग्रवाद को रोकने की दिशा में काफी मदद मिलेगी. इसमें छह पुलिस उपाध्यक्ष, 11 पुलिस निरीक्षक सहित अन्य लोग कार्यरत रहेंगे़ .
उन्होंने कहा कि ऑन लाइन एफआइआर की सुविधा को और तेजी से बढ़ाने की जरूरत है़ उन्होंने पुलिस विभाग की ओर से ऑपरेशन मुस्कान सहित अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी़ इससे पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक अजय भटनागर ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की गयी़ राज्यपाल के प्रधान सचिव को भी स्मृति चिह्न दिया गया़ धन्यवाद ज्ञापन संपत मीणा ने किया़ मुख्य अतिथि की ओर से शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि दी गयी़ इस अवसर विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया़ बच्चों की ओर से जुडो कराटे के प्रदर्शन को सराहा गया़ हमारा समाज सुरक्षित समाज विषय पर फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी थी़
अपराध अनुसंधान विभाग की अोर से आयोजित मीट के पहले दिन उदघाटन सत्र के बाद अॉबजर्वेटन टेस्ट, क्राइम अनुसंधान नियम कानून व न्यायिक निर्णय और पुलिस पोट्रेट का कार्यक्रम हुआ. इसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सोमवार को दूसरे दिन मेडिको लीगल परीक्षा, फोटोग्राफी, कंप्यूटर साक्षरता परीक्षा, श्वान दस्ता का कार्यक्रम होगा. तीन को फिंगर प्रिंट प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा, लिफिटिंग पैकिंग व प्रदर्शाे का अग्रसारण परीक्षा होगी. इन सभी के लिए अलग-अलग केंद्र बनाये गये हैं. वहीं चार को दिन के साढ़े तीन बजे से समापन समारोह होगा. इसमें विजेताअों को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान पूर्व डीजीपी जीबी महापात्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. सभी अतिथियों का पुलिस बैंड पार्टी की अोर से स्वागत किया गया .