कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर हुई प्रगति दौड़…ओके फोटो–1 प्रगति दौड़ में शामिल लोग2 सम्मान समारोह में मौजूद लोग -एनके एरिया के अच्छे दिन आनेवाले हैं : महाप्रबंधक-49 कामगारों को मिला प्रमोशनडकरा . सीसीएल की प्रगति में एनके एरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. बीते कुछ साल से एनके एरिया संकट के दौर से गुजर रही है. बहुत जल्द एक बार फिर एरिया के लिए अच्छे दिन आनेवाले हैं. उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्र ने कही. वे रविवार को कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इससे पूर्व महाप्रबंधक ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद महाप्रबंधक कार्यालय से डकरा गुरुद्वारा चौक तक प्रगति दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सीसीएल अधिकारी, यूनियन नेता, कर्मचारी, स्कूली बच्चे व शिक्षक शामिल हुए. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डकरा वीआइपी क्लब में सम्मान समारोह हुआ. मौके पर प्रमोशन पानेवाले 49 कामगारों को सम्मनित किया गया. कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन मुख्य कार्मिक प्रबंधक एके सिंह ने किया. इस अवसर पर एसएन सिंह, राजीव कुमार, ओपी चौबे, संजय सिन्हा, एके तिवारी, बीबी सिंह, गोल्टेन यादव आदि मौजूद थे.154 कामगारों को प्रमोशन डकरा. कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर एनके प्रबंधन ने 154 कामगारों के प्रमोशन आदेश निकाला है. सभी 154 कामगारों को पदोन्नती पत्र के अलावा मिठाई दी गयी. जीएम यूनिट से 10, क्षेत्रीय स्तर से 49, मुख्यालय से 4, पुरनाडीह से 22, रोहिणी से 25, केडीएच से 15, डकरा से 15 और चूरी से 14 कागमारों को प्रमोशन दिया गया है.
BREAKING NEWS
कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर हुई प्रगति दौड़…ओके
कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर हुई प्रगति दौड़…ओके फोटो–1 प्रगति दौड़ में शामिल लोग2 सम्मान समारोह में मौजूद लोग -एनके एरिया के अच्छे दिन आनेवाले हैं : महाप्रबंधक-49 कामगारों को मिला प्रमोशनडकरा . सीसीएल की प्रगति में एनके एरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. बीते कुछ साल से एनके एरिया संकट के दौर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement