ब्रदर सिरिल अध्यक्ष, फादर जेफ्रेनियुस व विमल कच्छप उपाध्यक्ष निर्वाचित -झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की वार्षिक आमसभाफोटो राज वर्मासंवादादाता, रांचीझारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की वार्षिक आमसभा में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति चुनी गयी़ इसमें ब्रदर सिरिल लकड़ा अध्यक्ष, फादर जेफ्रेनियुस तिर्की व विमल कच्छप उपाध्यक्ष, निरंजन कुमार सांडिल महासचिव, बसंत कुमार मिश्र व बाबर मिर्जा सह सचिव और सरोजनी एक्का कोषाध्यक्ष चुने गये़ सदस्याें में फादर बर्बट कुजूर, सामुएल सोय, सिस्टर प्रभा कुल्लू, सिस्टर प्रभा ज्योति डुंगडुंग, मंजुलिका तिर्की, शुभा मिंज, दिलीप मालवा, फ्रांसिस बाड़ा, महेंद्र खेस, ऑलिवर तिर्की, बी महतो, सत्यवती मिंज, अवध किशोर पारही व वत्सीय रविकांत सिंह शामिल है़ं फादर हुबर्तुस बेक, चंचल सिन्हा, फादर जेम्स टोप्पो व जयनंदन सिंह रविवार को संत जोसफ क्लब सभागार में हुए इस चुनाव के प्रभारी थे़नियमित वेतन दे सरकारइससे पूर्व आमसभा के दौरान सरकार से मांग की गयी कि गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को नियमित वेतन दिया जाये़ एक दिसंबर 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए नवीन अंशदायी पेंशन योजना लागू की जाये, सेवानिवृत्ति के बाद अर्जित अवकाश के समतुल्य नगद राशि का भुगतान किया जाये, रांची जमशेदपुर व धनबाद जिले में नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को परिवहन भत्ता का लाभ दिया जाये़ निदेशालय में लंबित प्रथम वेतन निर्धारण अविलंब किया जाये़ वित्तीय वर्ष 2015-16 के पूर्व के बकाये वेतन व अंतर वेतन का भुगतान भी झारखंड सरकार वित्त विभाग के निर्देशानुसार इसी वर्ष करे. मंच संचालन बाबर मिर्जा ने व धन्यवाद ज्ञापन ब्रदर सिरिल लकड़ा ने किया़
ब्रदर सिरिल अध्यक्ष, फादर जेफ्रेनियुस व विमल कच्छप उपाध्यक्ष नर्विाचित
ब्रदर सिरिल अध्यक्ष, फादर जेफ्रेनियुस व विमल कच्छप उपाध्यक्ष निर्वाचित -झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की वार्षिक आमसभाफोटो राज वर्मासंवादादाता, रांचीझारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की वार्षिक आमसभा में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति चुनी गयी़ इसमें ब्रदर सिरिल लकड़ा अध्यक्ष, फादर जेफ्रेनियुस तिर्की व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement