दीप महोत्सव मेले में जम कर खरीदारीकाली पूजा मैदान, कडरू में जुट रही है भीड़तसवीर राज वर्मा देंगेरांची. न्यू एजी कॉलोनी कडरू स्थित काली पूजा मैदान में आयोजित दीप महोत्सव में रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. छुट्टी का दिन होने की वजह से लोग सपरिवार मेला परिसर में पहुंचे अौर खरीदारी का आनंद लिया. यहां कई स्टॉल पर छूट दी जा रही है़ खादी वस्त्रों पर 20-25 प्रतिशत तक, भागलपुरी सिल्क पर 15 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है़ आयोजकों ने बताया कि लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं़ प्रतिदिन लकी ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है. मेले में टोयोटा, मारुति सुजुकी, टीवीएस कंपनी की कार व बाइक प्रदर्शित की गयी है. मेले में घर के काम आनेवाली उपयोगी सामग्री की भी खूब डिमांड है़ मिक्सर, जूसर, रोटी मेकर सहित अन्य वस्तुअों की खरीदारी महिलाएं कर रही हैं़ इसके अलावा भागलपुरी चादर, लखनवी चिकन, भदोई का कारपेट, फैंसी टॉप व लेगिंग्स, फिरोजाबाद की कांच चूड़ियां, सहारनपुर के फर्नीचर आदि भी लोग पसंद कर रहे हैं. बच्चों के लिए झूले लगाए गये हैं़ फूड स्टॉलों पर उपलब्ध लजीज व्यंजनों का भी सभी आनंद ले रहे हैं़
BREAKING NEWS
दीप महोत्सव मेले में जम कर खरीदारी
दीप महोत्सव मेले में जम कर खरीदारीकाली पूजा मैदान, कडरू में जुट रही है भीड़तसवीर राज वर्मा देंगेरांची. न्यू एजी कॉलोनी कडरू स्थित काली पूजा मैदान में आयोजित दीप महोत्सव में रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. छुट्टी का दिन होने की वजह से लोग सपरिवार मेला परिसर में पहुंचे अौर खरीदारी का आनंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement