क्लैट से मिलता है 16 लॉ विवि में दाखिलालाेगो भी लगेगा लॉ के 25 से अधिक परीक्षाओं से 10 हजार से अधिक सीटों पर होता है नामांकन कैरियर निर्माण के लिए अब के समय में इंजीनियरिंग और मेडिकल के बाद लॉ उभरता हुआ फिल्ड साबित हो रहा है़ यही वजह है कि इस अोर विद्यार्थियों का रूझान भी बढ़ता जा रहा है़ लॉ की पढ़ाई के लिए बेहतरीन कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मिलता है़ फिलवक्त देश में 17 लॉ यूनिवर्सिटी है़ इसमें 16 में दाखिला क्लैट के माध्यम से मिलता है, जबकि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है़ इनके अतिरिक्त कई प्रमुख परीक्षाएं आयोजित होती हैं, जिनके माध्यम से देश के बेहतरीन लाॅ संस्थानों में दाखिला मिलता है़ इन परीक्षाआें में आवेदन की योग्यता किसी भी विषय से 12वीं पास है़ क्लैट : 16 लॉ यूनिवर्सिटी की 2964 अंडरग्रेजुएट सीटों के लिए यह परीक्षा मई में होती है़ 2015 सत्र लिए एक जनवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी़ यह परीक्षा दो घंटे की होती है़ एआइएलइटी : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में दाखिले के लिए इसका आयोजन होता है. तीन मई को परीक्षा हो चुकी है़ इस परीक्षा द्वारा 80 सीटों पर दाखिला होता है. इसमें 10 सीट विदेशों मे रहनेवाले भारतीयों के लिए सुरक्षित है़ परीक्षा एक मई 2016 को होगी़ ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि एक जनवरी से शुरू है़ परीक्षा अवधि 90 मिनट है़ इंगलिश, जेनरल नॉलेज व करंट अफेयर, इतिहास, भूगोल, जेनरल साइंस, इकोनॉमिक्स , सिविक्स, लीगल एप्टीट्यूड, रीजनिंग एंड एलीमेंट्री मैथेमेटिक व न्यूमेरिकल एबिलिटी से 150 अंकों की परीक्षा होती है़ एलएसएटी : इस परीक्षा द्वारा 48 लॉ कॉलेजों में दाखिला होता है़ लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल इसके लिए स्कोर कार्ड जारी करती है़ इस परीक्षा द्वारा आइआइटी खड़गपुर समकक्ष संस्थाओं में नामांकन होता है़ डीयूएलएलबी-एलएलएम : यह प्रतिष्ठित टेस्ट है़ इसके माध्यम से दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ लॉ में प्रवेश मिलता है़ इसकी परीक्षा संभावित रूप से जून में होती है़ इसके द्वारा 2611 सीटों पर दाखिला मिलता है़ परीक्षा 700 अंकों की होती है़ इसमें इंगलिश, एनालिटिकल एबिलिटी , लीगल अवेयरनेस एंड एप्टीट्यूड और जेनरल नॉलेज से सवाल पूछे जाते हैं. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन इंट्रेंस टेस्ट : यह परीक्षा मई में संभावित रूप से होती है. इसके द्वारा नौ संबद्ध कॉलेजों की 1395 सीटों पर प्रवेश मिलता है़ यह टेस्ट 150 अंकाें का होता है़ इसमें इंगलिश लैंग्वेज व कांप्रिहेंसन, जेनरल नॉलेज , लीगल एप्टीट्यूड और रीजनिंग से सवाल होते हैं. एएमआइ लॉ इंट्रेंस टेस्ट : यह जामिया मिलिया इसलामिया विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ में दाखिले के लिए आयोजित होती है़ मई में इसकी परीक्षा होती है़ इसके द्वारा 80 सीटों पर एडमिशन होता है़ बीएचयू यूइटी लॉ : इस परीक्षा द्वारा बीएचयू के बीए एलएलबी और एलएलबी आॅनर्स में दाखिला मिलता है़ इसकी भी परीक्षा मई में होती है़ परीक्षा दो घंटे की होती है़ इसमें 450 अंक के लिए 120 सवाल होते हैं. 300 सीटों में प्रवेश की इस परीक्षा में निगेटिव अंक का भी प्रावधान है़ क्राइस्ट यूनिवर्सिटी लॉ इंट्रेंस एग्जाम : क्राइस्ट यूनिवर्सिटी टॉपर्स की पसंदीदा जगह है़ इसकी परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होती है़ यह टेस्ट 2007 से आरंभ हुआ है़ कुल 120 अंकों के इस टेस्ट के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है़ लिखित परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू भी कराया जाता है़ यूएलएसएटी : यह परीक्षा ऑनलाइन ली जाती है, जो लगातार पांच से सात दिनों तक चलती है़ इसी स्लॉट में परीक्षा की तिथि का चुनना होता है़ परीक्षा 120 मिनट की होती है़ इसमें 150 प्रश्न होते हैं. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है़ इसके द्वारा 400 सीटों में प्रवेश मिलता है़ सिंबोसिस लाॅ इंट्रेंस टेस्ट : पुणे स्थित संस्थान में प्रवेश के लिए परीक्षा मई में होती है़ यूनिवर्सिटी के तीन कॉलेज की 60 सीटों पर नामांकन होता है़ परीक्षा 150 मिनट की होती है़ इसमें 150 प्रश्न पूछे जाते हैं.
BREAKING NEWS
क्लैट से मिलता है 16 लॉ विवि में दाखिला
क्लैट से मिलता है 16 लॉ विवि में दाखिलालाेगो भी लगेगा लॉ के 25 से अधिक परीक्षाओं से 10 हजार से अधिक सीटों पर होता है नामांकन कैरियर निर्माण के लिए अब के समय में इंजीनियरिंग और मेडिकल के बाद लॉ उभरता हुआ फिल्ड साबित हो रहा है़ यही वजह है कि इस अोर विद्यार्थियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement