24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट पर पकड़ जरूरी

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट पर पकड़ जरूरीरांची. देश की 16 आइआइएम और इसी स्तर की बेहतरीन बी स्कूलों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट लिया जाता है़ यह परीक्षा नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगी़ लगभग एक महीने का समय बचे होने की वजह से उम्मीदवारों की तैयारी जोर-शोर से चल रही होगी. अभी का समय […]

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट पर पकड़ जरूरीरांची. देश की 16 आइआइएम और इसी स्तर की बेहतरीन बी स्कूलों में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट लिया जाता है़ यह परीक्षा नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगी़ लगभग एक महीने का समय बचे होने की वजह से उम्मीदवारों की तैयारी जोर-शोर से चल रही होगी. अभी का समय पूर्णत: ध्यान दे कर तैयारी को अंतिम रूप देना है़ कैट की परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट महत्वपूर्ण सेक्शन होता है़ इसकी तैयारी पूरी करने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है़ अधूरा न रहे कोई विषयअमूमन विद्यार्थियों में ऐसा देखा जाता है कि जिस पोर्सन को वे समझ या हल नहीं कर पाते हैं, उन्हें छोड़ देते हैं. कैट की परीक्षा में ऐसा करना अापकी परेशानी बढ़ा सकता है़ कई बार देखा गया है कि कुछ उम्मीदवारों को ज्योमेट्री में परेशानी होती है, तो किसी को परम्यूटेशन एंड कॉम्बिनेशन या फिर प्रॉबेबिलिटी में. परीक्षा में किसी भी एक विषय पर सीमित संख्या में ही प्रश्न पूछे जाते हैं. यह कभी आसान होता है, तो कभी कठिन इसलिए हर टॉपिक को पढ़ें कंटेंट की बाढ़ में न बहेंतैयारी के दौरान उम्मीदवार ऑनलाइन फोरम या ग्रुप में आये यूजर जेनरेटेड कंटेंट की बाढ़ में अक्सर बह जाते हैं. यह पढ़ाई में मदद करने की बजाये उलझने पैदा कर देता है़ इससे ध्यान भटकाती है़ इससे बचें. कैट की परीक्षा में क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड का कोई ऐसा सवाल, जिसमें किसी ऐसे थ्योरम या कंसेप्ट का इस्तेमाल करना है जो 10वीं का विद्यार्थी नहीं जानता या फिर उसका हल निकालने में 2-3 मिनट से ज्यादा का समय लगेगा, नहीं पूछा जाता है़ आॅनलाइन फोरम में ऐसे सवालों की बाढ़ सी होती है़ अत: ऑनलाइन उलझने से बेहतर है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार तैयारी को अंतिम रूप प्रदान करें. ज्योमेट्री और अलजिब्रा पर फोकस करें कैट 2015 में क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड से जो 34 प्रश्‍न पूछे जायेंगे वे नंबर सिस्टम, अरिथमेटिक, अलजेब्रा, ज्योमेट्री व मॉडर्न मैथ्स जैसे पोर्सन से होंगे़ इनसे औसतन 5-9 प्रश्‍न पूछे जायेंगे़ इस सेक्शन में अलजेब्रा और ज्योमेट्री दोनों ही बहुत विस्तृत विषय नहीं हैं. इनके सवाल फंक्शन आधारित होते हैं. इनमें कुछ महारत हासिल कर लिया जाए लें, तो क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड सेक्शन में अच्छा स्कोर किया जा सकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें