रांची : शिक्षक नियुक्ति के चार चरण की काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों का नाम अब अगले चरण की काउंसलिंग के मेरिट लिस्ट में नहीं आयेगा़ ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन पूर्व की काउंसलिंग में हो चुका है, उनका चयन अब आगे की काउंसलिंग के लिए नहीं किया जायेगा.
शिक्षक नियुक्ति में कई अभ्यार्थियों ने एक से अधिक जिलों में आवेदन जमा किया है, जिस कारण उनका चयन एक से अधिक जिलों में हुआ़ एक जिले में चयनित होने के बाद भी उनका नाम अन्य जिलों की मेरिट लिस्ट में आ रहा था़ इस कारण तीन चरण की काउंसलिंग के बाद अधिकांश जिलों में अभ्यर्थी नहीं आ रहे हैं, क्योंकि उनका चयन पहले हो चुका है़ शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने सभी जिलों के उपायुक्त को इस अाशय का निर्देश दिया है़.
शिक्षा सचिव ने शुक्रवार को उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की़ उपायुक्तों से कहा गया है कि सभी जिला 31 अक्तूबर तक चौथे चरण की काउंसलिंग पूरा करें. इसके बाद दो नवंबर तक सभी जिला अब तक काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थी का नाम पूरे डाटा बेस के साथ वेबसाइट पर जारी करें. सभी जिला एक दूसरे की लिस्ट से चयनित अभ्यर्थी के नाम का मिलान करेंगे़ नाम मिलान के बाद वैसे अभ्यर्थी जिनका चयन किसी न किसी जिला में हो गया है, उनका नाम पांचवें चरण की मेरिट लिस्ट से बाहर करें. पांचवें चरण की काउंसलिंग के लिए वैसे अभ्यर्थियों का नाम जारी किया जायेगा, जिनका चयन अब तक किसी जिला में नहीं हुआ है़ इसके बाद नौ नवंबर को पांचवें चरण की काउंसलिंग की जायेगी़.
दस काे होगी स्थापना समिति की बैठक : पांचवें चरण की काउंसलिंग के बाद आगे काउंसलिंग नहीं होगी़ दस नवंबर को जिला स्थापना समिति की बैठक होगी़ इसके बाद नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों का नाम जारी किया जायेगा़ शिक्षक नियुक्ति पत्र का वितरण 15 नवंबर को किया जायेगा़