रांची. जसवंत सिंह की हत्या और राणा प्रताप सिंह पर हमला से संबंधित केस की जांच (सुपरविजन) रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी हटिया एएसपी ने खुद से छोड़ दिया है.
सुपरविजन रिपोर्ट तैयार करने की नयी जिम्मेवारी एसएसपी प्रभात कुमार ने सिटी एसपी डॉ जया राय को सौंप दी है. एसएसपी ने बताया कि राणा प्रताप सिंह के परिजनों ने अनुरोध किया था कि जांच की जिम्मेवारी सिटी एसपी को ही सौंपी जाये. इस वजह से ऐसा किया गया है. अब सिटी एसपी के निर्देश पर मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.
उल्लेखनीय है कि घटना को लेकर धुर्वा थाना में पांच नामजद के अलावा दो अज्ञात पर केस दर्ज है. लेकिन पुलिस इस मामले में ठीक से कार्रवाई नहीं कर रही थी. इसे लेकर राणा प्रताप सिंह के परिजनों ने केस में धुर्वा पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. राणा प्रताप सिंह के पिता और एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह 25 अक्तूबर को एसएसपी से मिलकर केस का सुपरविजन तैयार करने की जिम्मेवारी से हटिया एएसपी को बदलने का अनुरोध किया था.