रांची: अपर बाजार स्थित ट्रेड फ्रेंडस सहित 13 पटाखा दुकानों को उपायुक्त ने आगेAयाशस्त्र व विस्फोटक पदार्थ के दंडाधिकारी के माध्यम से नोटिस जारी किया गया है. इस आशय का पत्र सभी पटाखा दुकानों को दिया गया है.
कहा गया है कि क्यों न आपकी दुकान को सघन आबादीवाले इलाकों से अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जाये.
कोतवाली इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा ने बताया कि एसएसपी के माध्यम से रांची पुलिस ने उपायुक्त को सघन आबादी वाले इलाके से पटाखा दुकानों को हटाने के लिए पत्र लिखा था. इसमें तर्क दिया गया था, कि अपर बाजार में जहां पटाखे की दुकान है, वहां काफी संकरा रास्ता है. किसी प्रकार की आग लगने से वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने में परेशानी होगी. इससे बड़ी घटना होने की आशंका है.