रांची: जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को कई अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया. विभागीय मंत्री के आदेश के बाद जल पथ अंचल मेदिनीनगर में पदस्थापित प्रभारी कार्यपालक अभियंता गुमानी रविदास को डीमोट कर दिया गया.
अगले आदेश तक इनके वेतन वृद्धि पर भी रोक लगायी गयी है. इसी प्रकार कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र कुमार मंडल के वेतन वृद्धि और प्रोन्नति पर भी अगले आदेश तक रोक लगायी गयी है. बिहार राज्य जल विद्युत निगम से सेवाप्राप्त कनीय अभियंता प्रेम प्रकाश शुक्ला (वर्तमान में कार्यपालक अभियंता प्रभारी) को सेवामुक्त करने का आदेश भी दिया गया.
मंत्री ने ईचा दांया मुख्य नहर की लाइनिंग में अनियमितता बरतने के मामले पर अभियंताओं और संवेदक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. गोड्डा के ठाकुरगंगटी योजना में अनियमितता बरतने और दीवार गिरने के मामले पर सभी अभियंताओं पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. संवेदक कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया.
जल संसाधन मंत्री ने तेनुघाट प्रमंडल के सभी अव्ययों की मरम्मत कार्य की मंजूरी भी दी. इसी प्रकार लघु सिंचाई के सभी चेक डैमों का निरीक्षण करने का आदेश भी दिया.