19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओेके:::चावल लदे तीन ट्रक जब्त

ओेके:::चावल लदे तीन ट्रक जब्तराजाडेरा के एक लाइन होटल में पुलिस का छापाफोटो– थाना परिसर में रखे गये जब्त ट्रक।होटल संचालक पुत्र हिरासत मेंहोटल से 12 बोरा चावल जब्तअनगड़ा़ अनगड़ा पुलिस ने गुरुवार की रात राजाडेरा स्थित लाइन होटल मधुबन ढाबा में छापामारी की़ वहां से चावल लदे तीन ट्रकों को जब्त किया. बताया गया […]

ओेके:::चावल लदे तीन ट्रक जब्तराजाडेरा के एक लाइन होटल में पुलिस का छापाफोटो– थाना परिसर में रखे गये जब्त ट्रक।होटल संचालक पुत्र हिरासत मेंहोटल से 12 बोरा चावल जब्तअनगड़ा़ अनगड़ा पुलिस ने गुरुवार की रात राजाडेरा स्थित लाइन होटल मधुबन ढाबा में छापामारी की़ वहां से चावल लदे तीन ट्रकों को जब्त किया. बताया गया कि तीनों ट्रक क्रमश: (जेएच 01एस-1401, जेएच 03इ-4970 एवं जेएच 05वाई-4092) पर एफसीआई गोदाम टाटीसिललवे से चावल लाद कर सिल्ली गोदाम भेजा गया था, लेकिन वे बीच रास्ते में राजाडेरा लाइन होटल में खड़े थे. आरोप है कि कालाबाजारी करने के लिए उक्त ट्रकों से चावल के बोरे नीचे उतारे जा रहे थे. पुलिस ने होटल से 12 प्लास्टिक के बोरों में भरे करीब 550 किलो चावल भी जब्त किया है. इसी क्रम में पुलिस ने आसपास के कई घरों में भी छापामारी की़ पुलिस ने बताया कि सिल्ली विधायक अमित महतो की मौजूदगी व उनके निर्देश पर पुलिस ने यहां छापामारी की थी. पुलिस ने होटल संचालक विक्रम महतो के पुत्र अनिल महतो को हिरासत में लिया गया है. शुक्रवार को उपायुक्त के निर्देश पर बीएसओ अनगड़ा रंजना बरियार व सिल्ली के प्रभारी बीएसओ रमण कुमार मौके पर पहुंचे व मामले की जांच की. पुलिस के अनुसार, जब्त किये गये तीनों ट्रकों को वजन घर ले जाकर उनका वजन कराया गया है. बीएसओ की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया जायेगा. समाचार लिखे जाने तक बीएसओ पंचायत चुनाव नामांकन कार्य में व्यस्त थीं, उन्होंने लिखित शिकायत थाना में नहीं दिया था. इधर, होटल संचालक विक्रम महतो ने बताया कि सभी आरोप गलते हैं़ ट्रकों के चालक व खलासी खाना खाने होटल में रूके थे. उनके परिवार में दो लाल कार्ड है़ होटल से जब्त चावल विगत सात माह के दौरान उन्हीं कार्ड से उठाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें