28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ान-2015 की परीक्षा आज

उड़ान-2015 की परीक्षा आजरांची. अाइटी टैलेंज सर्च प्रतियोगिता उड़ान-2015 की परीक्षा 31 अक्तूबर को होगी. राज्य भर के 39 केंद्रों पर होनेवाली यह परीक्षा अॉनलाइन होगी. इससे पहले 15 अक्तूबर को संपन्न हुई पहले चरण की परीक्षा में सातवीं से 12वीं कक्षा तक के 80384 बच्चे शामिल हुए थे. इनमें से 5318 शनिवार को होनेवाली […]

उड़ान-2015 की परीक्षा आजरांची. अाइटी टैलेंज सर्च प्रतियोगिता उड़ान-2015 की परीक्षा 31 अक्तूबर को होगी. राज्य भर के 39 केंद्रों पर होनेवाली यह परीक्षा अॉनलाइन होगी. इससे पहले 15 अक्तूबर को संपन्न हुई पहले चरण की परीक्षा में सातवीं से 12वीं कक्षा तक के 80384 बच्चे शामिल हुए थे. इनमें से 5318 शनिवार को होनेवाली दूसरे चरण की परीक्षा देंगे. आइटी सचिव सुनील वर्णवाल की पहल पर यह परीक्षा माइका एजुकेशनल ग्रुप तथा मानव संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हो रही है. दूसरे चरण की परीक्षा के लिए हर जिले से 11-11 टीमों का चयन किया गया है. इनमें से पांच टीम सरकारी स्कूल, तीन टीम सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल तथा तीन टीम निजी स्कूलों की है. प्रतियोगिता के सभी प्रश्न आइटी से संबंधित होंगे. सवाल हिंदी व अंगरेजी दोनों में पूछे जायेंगे. प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र मिलेंगे. वहीं श्रेष्ठ प्रतिभागियों को तीन टैबलेट, 12 मोबाइल, 30 कैलकुलेटर, 72 मेमोरी कार्ड, 90 स्मृति चिह्न, 42 ट्रॉफी तथा 542 अन्य उपहार व पदक दिये जायेंगे. अंतिम रूप से क्विज प्रतियोगिता के लिए छह टीमों का चयन किया जायेगा. इसमें सभी वर्ग के विद्यालय की दो-दो टीमें होगी. फाइनल प्रतियोगिता 14 नवंबर को होगी. यह प्रतियोगिता पूरी तरह नि:शुल्क है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें