13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस के 38 विद्यार्थियों को मिला मेरिट प्रमाणपत्र

डीपीएस के 38 विद्यार्थियों को मिला मेरिट प्रमाणपत्र – 0.1 : मेरिट प्रमाणपत्र के साथ डीपीएस (रांची) झारखंड में अव्वलरांची. डीपीएस के 12वीं कक्षा के 38 विद्यार्थियों को सीबीएसइ, नयी दिल्ली की अोर से मेरिट प्रमाणपत्र दिया गया है़ इस बाबत स्कूल के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष बारहवीं की बोर्ड परीक्षा […]

डीपीएस के 38 विद्यार्थियों को मिला मेरिट प्रमाणपत्र – 0.1 : मेरिट प्रमाणपत्र के साथ डीपीएस (रांची) झारखंड में अव्वलरांची. डीपीएस के 12वीं कक्षा के 38 विद्यार्थियों को सीबीएसइ, नयी दिल्ली की अोर से मेरिट प्रमाणपत्र दिया गया है़ इस बाबत स्कूल के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर 0.1 प्रमाणपत्र (मेरिट) प्रदान किया जाता है़ 2015 की बारहवीं की परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची के 38 विद्यार्थियों को यह प्रमाणपत्र मिला है. डीपीएस रांची पूरे झारखंड में सर्वाधिक प्रमाणपत्र पाने में प्रथम स्थान पर है़ उन्होंने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी़ प्रमाणपत्र पानेवाले विद्यार्थियों के नाम अमन कुमार, अनुष्का आहूजा, क्षितिज कुमार, नितिन विजय, एसएम असीर, हर्षिता शालिनी, मेघना, प्रेरणा राज, सपना सुमन शुक्ला, आदित्या परिहार, आकाश कुमार, मो़ तौहिद अंजुम, श्रेष्ठ कुमार, श्रुति प्रिया, यश कुमार, मनीष कुमार, प्रार्थना मुरारका, सागर कुमार, आयुष भदानी, अंजलि, श्रेया सिद्धार्थ, आस्था रानी, आशुतोष दास, आशुतोष राज मानस, शिवम अनुराज त्रिपाठी, आयुष, श्रीजन अमृत, कुमार शीवम, सुशांत कुमार गुप्ता, अवनी, आयुष केजरीवाल, इनाक्षी राय, कन्हैया मोदी, श्रद्धा श्रीवास्तव, शुभम अग्रवाल, वेदिका सुल्ताना, श्रद्धा पंचेरीवाला व दक्ष जैन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें