24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुटीर उद्योग से लोगों का हुनर दिखेगा

कुटीर उद्योग से लोगों का हुनर दिखेगा मोरहाबादी में दीपावली उत्सव मेला शुरू, जेसोवा को मिली स्कूल की जमीन सुबह 10:30 से रात आठ बजे तक खुला रहेगा प्रवेश शुल्क: 10 रुपयालाइफ रिपोर्टर @ रांचीझारखंड आइएएस वाइव्स एसोसिएशन के अच्छे कार्यों को देखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्कूल के लिए जमीन देने की घोषणा […]

कुटीर उद्योग से लोगों का हुनर दिखेगा मोरहाबादी में दीपावली उत्सव मेला शुरू, जेसोवा को मिली स्कूल की जमीन सुबह 10:30 से रात आठ बजे तक खुला रहेगा प्रवेश शुल्क: 10 रुपयालाइफ रिपोर्टर @ रांचीझारखंड आइएएस वाइव्स एसोसिएशन के अच्छे कार्यों को देखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्कूल के लिए जमीन देने की घोषणा की है़ मुख्यमंत्री शुक्रवार को मोरहाबादी में जेसोवा की ओर से लगाये गये तीन दिवसीय दीपावली उत्सव मेला का उदघाटन कर रहे थे़ श्री दास ने कहा कि मेले से सामुदायिकता परोपकार की भावना पैदा होती है़ इससे लोगों में मिठास बना रहता है़ दिवाली मेले से उत्साह के साथ स्वावलंबी झारखंड का रूप नजर आता है़ उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कुटीर उद्योग के माध्यम से लोगों का हुनर सामने आयेगा़ मुख्यमंत्री का स्वागत जेसोवा की सदस्य रीचा संचिता ने किया़ कार्यक्रम का संचालन मिनाक्षी ने किया. इसके बाद मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी रुकमणि देवी ने स्टॉल का निरीक्षण करते हुए मिट्टी के दीये और लक्षमी गणेश की प्रतिमा आदि की खरीदारी भी की़ इस अवसर मुख्य सचिव राजीव गौवा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल समित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे़ मेले में जेसोवा की अध्यक्ष पम्मी गौवा, वाइस प्रेसिडेंट रेणु कुमार, नीलम पांडेय, मिली सरकार और रंजना स्वरूप आदि का योगदान रहा़ तीन को मिला चेक मुख्यमंत्री ने ब्रज किशोर बालिका उच्च विद्यालय की आठ लड़कियों को कंप्यूटर क्लास के लिए 40 हजार का चेक सौंपा़ इसके बाद इंजीनियरिंग के छात्र अजीत को एक लाख 45 हजार का चेक सौंपा और अरगोड़ा के मूक बधिर स्कूल के बच्चों को वाटर फिल्टर अौर फैन दिया़ इन सभी की मदद जेसोवा द्वारा की जा रही है. जेसोवा ने पुखरा टोली के आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया है. संध्या में नुक्कड़ नाटक तीन दिनों तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ, बाल मजदूरी और झर झर झरिया पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया़ देशी फ्रिज अौर बांस के सामान आकर्षक उत्सव में 160 स्टॉल लगाये गये है़ं इसमें बिहार, झारंखड, केरल, कश्मीर, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के स्टॉल लगाये गये हैं. जामताड़ा के बांस क्राफ्ट का स्टॉल आकर्षक है़ इसमें बांस के बने गुलदस्ता, ट्रे, लैंप, फल दानी आदि 50 से 650 रुपये में उपलब्ध है़ं झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत कस्तूरबा गांधी के बच्चों द्वारा बनाया गया देशी फ्रिज भी आकर्षण का केंद्र रहा़ वहीं भागलपुरी सिल्क, मधुबनी पेंटिंग ड्रेस की डिमांड महिलाओं में ज्यादा देखी गयी़ सृजन हैंडी क्राफ्ट के स्टॉल में दीया, थाली, टेरा कोटा की गौतम बुद्ध की प्रतिमा, भगवान की मूर्तियां भी खास है़ मेले में क्रॉकरी, डेयरी प्रोडक्ट, ऑटो मोबाइल, हैंडी क्राफ्ट और इलेक्ट्रॉनिक्स के भी स्टॉल लगाये गये है़ं इसके अलावा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद मेले में लिया जा सकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें