रांची. राजधानी के मेन रोड से फुटपाथ दुकानदारों को अस्थायी रूप से जिला स्कूल मैदान व जयपाल सिंह स्टेडियम में बसाने की योजना है. हाइकोर्ट द्वारा दीपावली के पूर्व मेन रोड के फुटपाथ खाली करने के निर्देश दिये जाने के बाद रांची नगर निगम हरकत में आ गया है. गुरुवार को नगर निगम के अधिकारियों ने इस संबंध में फुटपाथ दुकानदार एसोसिएशन के लोगों से बात की. उनको कहा गया कि चार नवंबर से 18 नवंबर तक वे अपनी दुकानें चिह्नित स्थलों पर लगायें.
पेयजल व लाइट की व्यवस्था करेगा निगम: रांची नगर निगम इन स्थलों पर बसाये जानेवाले दुकानदारों के लिए लाइटिंग व पेयजल की व्यवस्था करेगा. इससे देर शाम को भी दुकानदार अपनी दुकानें संचालित कर सकेंगे.
तो सामान होगा जब्त: एक बार नगर निगम द्वारा इन दुकानदारों को बसाने के बाद अगर किसी फुटपाथ दुकानदार ने मेन रोड में सड़क किनारे दुकान लगायी तो उसका सामान जब्त कर लिया जायेगा.