27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब होगा पानी की समस्या का समाधान

कब होगा पानी की समस्या का समाधान फोटो कौशिक जी संवाददाता, रांचीआखिर कब पानी की समस्या का समाधान होगा़ कब तक लोगों को चापाकल पर पानी भरना पड़ेगा़ बच्चे स्कूल जायें या पानी भरे़ं यह कहना है एचइसी क्षेत्र में रहने वाले लोगों का. जो हटिया डैम से पानी की राशनिंग की समस्या से परेशान […]

कब होगा पानी की समस्या का समाधान फोटो कौशिक जी संवाददाता, रांचीआखिर कब पानी की समस्या का समाधान होगा़ कब तक लोगों को चापाकल पर पानी भरना पड़ेगा़ बच्चे स्कूल जायें या पानी भरे़ं यह कहना है एचइसी क्षेत्र में रहने वाले लोगों का. जो हटिया डैम से पानी की राशनिंग की समस्या से परेशान हो चुके है़ं लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है़ घंटों चापाकल पर लाइन लगा कर पानी भरने काे मजबूर है़ं एचइसीवासियों का कहना है कि हटिया डैम का जल स्तर घटा है, तो पानी की राशनिंग सही है, लेकिन कुछ वैकल्पिक व्यवस्था भी होनी चाहिए़.कम प्रेशर के कारण नहीं मिल पाता पानी एचइसी क्षेत्र में रहनेवाले लोगों का कहना है कि सप्लाई पानी का प्रेशर काफी कम है़ इस कारण दूसरे और तीसरे मंजिलों पर रहनेवाले लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है़ वे पड़ोस की बोरिंग से काम चला रहे है़, जबकि सेक्टर दो, पंच मुखी मंदिर के समीप, जगन्नाथपुर, साइड फाइव में लोग घंटों चापानल पर लाइन लगा कर पानी भरते नजर आये़ वहीं कई लोग ठेला, रिक्शा व अपने वाहन से भी पानी लाते दिखे़ भार से पानी मंगाने काे मजबूर दूसरे और तीसरे मंजिल पर रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी सीढ़ी से घरों तक पानी पहुंचाने में हो रही है. सेक्टर दो के रहनेवाले राकेश ने बताया कि पानी की किल्लत के कारण दूसरे-तीसरे मंजिल पर पानी ले जाना मुश्किल हो जाता है़ इस कारण लोग भार से पानी ढोने वाले की मदद ले रहे है़ं प्रति भार की दर 40 रुपये तक देने काे लोग तैयार हैं.लोगों ने कहा पानी की एक बूंद तक नहीं मिल रही है़ अगर पानी की समस्या ऐसी ही बरकरार रही, तो बहुत बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है़ नगर निगम की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए़ परमिला देवी डैम में राशनिंग के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. अगर पहले से पानी की राशनिंग का पता होता, तो कोई विकल्प निकाला जा सकता था़ चापानल या बोरिंग की व्यवस्था होनी चाहिए़ आरती देवी पानी की समस्या का समाधान गली-मुहल्लों में खराब पड़े चापानल की मरम्मत अौर कुआं की साफ-सफाई कर दूर की जा सकती है़ नगर निगम को यह व्यवस्था जल्द से जल्द करनी चाहिए़ कविता साेनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें