पीएम ने दिया सीएम को टास्कमई 2018 तक हर गांव को मिले बिजलीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम को लिखा पत्रक्या है झारखंड में ग्रामीण विद्युतीकरण की स्थितिकुल गांवों की संख्या-32394कुल आवासीय गांव-29492विद्युतीकृत गांव-27595शेष गांव-1897(जिसे मार्च 2018 तक विद्युतीकृत किया जाना है)वरीय संवाददाता, रांची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2018 तक झारखंड के सभी गांवों का विद्युतीकरण करने का टास्क मुख्यमंत्री रघुवर दास को दिया है. उन्होंने कहा है कि देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के हर गांव में बिजली होनी चाहिए. इसी कड़ी में झारखंड में बचे हुए गांव भी उक्त अवधि तक विद्युतीकृत कर दिये जायें. इस बाबत प्रधानमंत्री ने एक पत्र मुख्यमंत्री रघुवर दास को लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार सबको बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम ने लिखा है कि देशभर में 18452 गांव अभी बचे हुए हैं. उन्होंने 15 अगस्त 2015 को एक हजार दिनों में सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया है. उन्होंने रघुवर दास से उम्मीद जताते हुए लिखा है कि उनके सहयोग से मई 2018 तक सभी गांव विद्युतीकृत हो जायेंगे. पीएम ने आश्वस्त किया है कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के पास पर्याप्त फंड है. इस कार्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय एजेंसीज भी सरकार को सहयोग करेगी. ये राज्य सरकार के साथ इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरे लगने से काम करेंगी. पीएम ने लिखा है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के जीवन में बदलाव के लिए वह निजी तौर पर मुख्यमंत्री का सहयोग चाहते हैं. उन्हें विश्वास है कि सीएम इस टास्क को व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के साथ पूरा करेंगे.
BREAKING NEWS
पीएम ने दिया सीएम को टास्क
पीएम ने दिया सीएम को टास्कमई 2018 तक हर गांव को मिले बिजलीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम को लिखा पत्रक्या है झारखंड में ग्रामीण विद्युतीकरण की स्थितिकुल गांवों की संख्या-32394कुल आवासीय गांव-29492विद्युतीकृत गांव-27595शेष गांव-1897(जिसे मार्च 2018 तक विद्युतीकृत किया जाना है)वरीय संवाददाता, रांची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2018 तक झारखंड के सभी गांवों का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement