25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटालों का परदाफाश कर सीबीआइ ने जनता का विश्वास जीता : डॉ निर्मल

घोटालों का परदाफाश कर सीबीआइ ने जनता का विश्वास जीता : डॉ निर्मल-सेल्फ विजिलेंस जरूरी: ए खरे -सतर्कता सप्ताह के दौरान ‘ प्रीवेंशन विजिलेंस एज ए टूल ऑफ गुड गवर्नेंस’ पर सेमिनार आायोजितवरीय संवाददाता, रांचीलॉ विवि के कुलपति डॉ बीसी निर्मल ने कहा कि सीबीआइ ने बड़े-बड़े घोटालों का परदाफाश कर जनता का विश्वास अर्जित […]

घोटालों का परदाफाश कर सीबीआइ ने जनता का विश्वास जीता : डॉ निर्मल-सेल्फ विजिलेंस जरूरी: ए खरे -सतर्कता सप्ताह के दौरान ‘ प्रीवेंशन विजिलेंस एज ए टूल ऑफ गुड गवर्नेंस’ पर सेमिनार आायोजितवरीय संवाददाता, रांचीलॉ विवि के कुलपति डॉ बीसी निर्मल ने कहा कि सीबीआइ ने बड़े-बड़े घोटालों का परदाफाश कर जनता का विश्वास अर्जित किया है़ उन्होंने सीबीआइ सहित सतर्कता से संबंधित सभी एजेंसियों के कार्यों के बारे में बताया़ डॉ निर्मल ने कहा कि विजिलेंस से संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारी निष्ठापूर्वक कार्य करें ताकि, प्रभावी और त्वरित प्रशासन सुनिश्चित किया जा सके़ डॉ निर्मल ने गुरुवार को सीबीआइ सभागार में ‘ प्रीवेंशन विजिलेंस एज ए टूल ऑफ गुड गवर्नेंस’ विषयक सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि ये बातें कही़ं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित इस सेमिनार में डॉ निर्मल ने कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों व कर्मचारियों की सहभागिता व जवाबदेही तय होनी चाहिए़ जब तक मनुष्य के व्यक्तिगत मूल्यों में सुधार नहीं आयेगा और करप्शन काे लोग सामाजिक तौर पर अस्वीकार नहीं करेंगे, तब तक कुछ नहीं होगा़ कानून बनाने का भी लाभ नहीं मिलेगा़ मौके पर सीबीआइ एसपी एस खरे ने कहा कि गुड गवर्नेंस सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन इसका पालन काफी कठिन होता है़ सबसे पहले हमें सेल्फ विजिलेंस करना होगा़ हम सभी को मिलकर करप्शन के खिलाफ लड़ना होगा़ जनता को यह बताना होगा कि रिश्वत लेना और देना दोनों भ्रष्टाचार की श्रेणी में आते है़ं सीबीआइ एक सिस्टम की तरह कार्य करता है़ इस दौरान उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता मो सोहैल अनवर ने कानून के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की़ कार्यक्रम में सीबीआइ के अधिकारी व विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें