12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात से शुरू हो जाती है पानी की तलाश

आधी रात से शुरू हो जाती है पानी की तलाश रात में बार-बार उठ कर नल चलाते हैं लोग नल के पानी से खाना बनाने व चापानल के पानी पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं लोगवरीय संवाददाता रांची. डोरंडा के कई इलाके में आधी रात से ही पानी की तलाश शुरू हो जाती है. कई […]

आधी रात से शुरू हो जाती है पानी की तलाश रात में बार-बार उठ कर नल चलाते हैं लोग नल के पानी से खाना बनाने व चापानल के पानी पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं लोगवरीय संवाददाता रांची. डोरंडा के कई इलाके में आधी रात से ही पानी की तलाश शुरू हो जाती है. कई इलाके में रात में लोग बार-बार उठ कर नल चला कर देखते है कि पानी आया कि नहीं. इलाके के लोगों का कहना है कि पानी आने का समय ठीक नहीं है. कभी 12 बजे, कभी दो बजे, तो कभी चार बजे सुबह पानी की आपूर्ति होती है. पानी का समय निर्धारित कर अखबारों के माध्यम से यह सूचना सार्वजनिक की जानी चाहिए कि किस इलाके में कब अौर कौन से समय में पानी आयेगा, ताकि लोग रात में निश्चिंत होकर सो सकें. डोरंडा कुम्हार टोली बी मुहल्ले के लोगों ने कहा कि बुधवार को आधी रात में थोड़ी देर के लिए पानी आया था. यह पानी सभी लोगों को नहीं मिल पाया. कुछ लोगों ने कहा कि हमलोग नियमित रूप से नल चला रहे थे. रात 12 बजे के बाद आधे घंटे के लिए पानी मिला. यह पानी कई लोगों को नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि हमलोग चार बजे सुबह से पानी चलाकर देख रहे थे, लेकिन पानी नहीं आया .पानी का एक समय निर्धारित हो पानी का समय निर्धारित होना चाहिए. कभी 12 बजे रात में तो कभी चार बजे सुबह पानी चलता है, जिससे हमलोग काफी परेशान रहते हैं. रात का अधिकतर समय पानी के इंतजार में ही निकल जा रहा है. इसका समाधान होना चाहिए .अकबरी बेगम, डोरंडा नाई मोहल्ला साल भर से खराब है डोरंडा बाजार का चापानलरांची. डोरंडा बाजार मोहल्ला में मसजिद के पीछे स्थित चापानल साल भर से अधिक समय से खराब है, जिससे आसपास के लोग व दुकानदार परेशान रहते हैं. उन्होंने कहा कि कई बार इसकी शिकायत नगर निगम व स्थानीय पार्षद से लेकर अन्य लोगों से की गयी है, लेकिन आज तक यह ठीक नहीं हो सका है. सालों भर रोड में बहता है पानी डोरंडा युनूस चौक से मणिटोला जानेवाली सड़क में सालों भर पानी बहता रहता है, जिससे न सिर्फ हर दिन हजारों लीटर पानी बरबाद होता है, बल्कि रोड की स्थिति भी इससे खराब हो गयी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत पीएचइडी के अलावा नगर निगम में की गयी है, लेकिन स्थिति नहीं बदली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें