स्कूल में न शिक्षक आते हैं न विद्यार्थी फ्लैग : खंडहर बन गया है प्राथमिक विद्यालय धरमपुर बीइइओ को नहीं पता उनके प्रखंड में चल रहा है स्कूल फोटो़ 1 खंडहर हो चुका है स्कूल भवनफोटो 2़ इसी पेड़ के नीचे कभी कभार पढ़ाई होती है.सिल्ली : सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रति वर्ष करोड़ों रुपये खर्च किये जाते है़ शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुरूप जिला शिक्षा अधीक्षक से लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तक को नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करना है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता से कई स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गये हैं. राज्य में ऐसे भी स्कूल हैं, जो केवल नाम के लिए संचालित होते हैं. स्कूल भवन खंडहर बन गये है़ं ऐसा ही एक स्कूल सिल्ली प्रखंड के धरमपुर गांव में चल रहा है़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय धरमपुर का भवन खंडहर बन गया है़ यहां न तो शिक्षक आते हैं, न ही बच्चे़ हालांकि विद्यालय में शिक्षक भी पदस्थापित हैं, और बच्चे भी नामांकित हैं. बुधवार को दिन के दस बजे प्रभात खबर के प्रतिनिधि स्कूल पहुंचे़ स्कूल में न कोई शिक्षक था न ही बच्चा़ भवन के चारों ओर झाडियां उग आयी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में यहां करीब 24 बच्चे नामांकित हैं. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामनाथ सिंह मुंडा ने बताया कि विद्यालय में मात्र एक शिक्षक हैं. वे 11 बजे के बाद ही आते हैं, इसलिए बच्चे भी नियमित रूप से स्कूल नहीं आते़ स्कूल सुबह आठ से दो बजे तक संचालित होना है़ गांव की लखीमनी देवी ने बताया कि अगर कभी शिक्षक व बच्चे आ जाते हैं तो पेड़ के नीचे बैठते हैं. बीइइओ को स्कूल के बारे में जानकारी नहीं सिल्ली के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपेंद्र दास ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है़ स्कूल से सामान्य तौर पर रिपोर्ट ली जाती है़ वे कभी स्कूल नहीं गये़ विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना से लेकर स्कूल संचालन की जांच करायी जायेगी़
BREAKING NEWS
स्कूल में न शिक्षक आते हैं न विद्यार्थी
स्कूल में न शिक्षक आते हैं न विद्यार्थी फ्लैग : खंडहर बन गया है प्राथमिक विद्यालय धरमपुर बीइइओ को नहीं पता उनके प्रखंड में चल रहा है स्कूल फोटो़ 1 खंडहर हो चुका है स्कूल भवनफोटो 2़ इसी पेड़ के नीचे कभी कभार पढ़ाई होती है.सिल्ली : सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रति वर्ष करोड़ों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement