27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों से न्यू नगड़ा टोली में पानी सप्लाई नहीं, पानी खरीद रहे लोग

रांची : न्यू नगड़ा टोली में 100 से अधिक घर है़ं यहां सभी के आवास में पानी का कनेक्शन है, नगर निगम को इसके लिए पैसे भी देते है़ं लेकिन, पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद है़ कनेक्शन रहते हुए भी यहां के लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ […]

रांची : न्यू नगड़ा टोली में 100 से अधिक घर है़ं यहां सभी के आवास में पानी का कनेक्शन है, नगर निगम को इसके लिए पैसे भी देते है़ं लेकिन, पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद है़ कनेक्शन रहते हुए भी यहां के लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है़ इसे लोगों को काफी परेशानी हो रही है़.

इस इलाके में कुछ घरों में कांके डैम लाइन से पानी का कनेक्शन लिया गया है, तो कुछ घरों में बूटी जलागार से. मोहल्ले के लोगों ने कई बार अभियंता से पानी नहीं आने की शिकायत की लेकिन, कुछ नहीं हुआ़. अधिकारी कहते हैं इस कनेक्शन से और भी इलाकों में जलापूर्ति की जाती है. वहां पानी नहीं देंगे, तो लोगों का हुजूम निकल जाता है़ . अब ताे लोग भी शिकायत करके थक चुके है़ं पानी नहीं आने से महिलाओं को भी काफी परेशानी हो रही है़ उनका बरतन धोना भी मुश्किल हो गया है़ पानी बचा-बचा कर काम करना पड़ रहा है़. नौबत यहां तक आ गयी है कि लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. मोहल्लेवासियों ने अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि दो दिनों के अंदर सप्लाई पानी नहीं आता है, तो सड़क पर उतरेंगे़.

इधर, मोहल्ले में पानी सप्लाई नहीं होने के बाबत सवाल पूछे जाने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता बीएन सिंह ने कहा कि पाइप फट जाने के कारण सप्लाई बाधित थी़ मुहल्ले में दो लाइन हैं. बूटी जलागार वाली लाइन का पाइप फट गया था़ फेरूल (पानी कनेक्क्शन) में बालू चले जाने के कारण परेशानी हो रही थी़ हमने मोहल्लेवासियों को कह दिया है कि अगर इस कनेक्क्शन से संतुष्टि नहीं है तो नयी लाइन से कनेक्शन ले ले़ं.

जलस्तर भी चला गया है नीचे : यहां के लोगों का कहना है कि पहले यहां का जलस्तर काफी ऊपर था लेकिन, अब तो पांच सौ फीट पर भी पानी नहीं मिलता है़ चापानल भी है, पर वह भी खराब पड़ा हुआ है़

कई जगहों पर शिकायत की, पर कोई सुननेवाला नहीं है़ दुर्गा पूजा में हमें पानी के बिना काफी दिक्कत हुई. पैसे देकर पानी खरीदाना पड़ा. अधिकारियों ने केवल आश्वासन देने का ही काम किया है. समाप्ति चटर्जी

मेरे घर में पानी का कनेक्शन है़ पर, पिछले 15 दिनों से सप्लाई पानी नहीं आ रहा है. नगर निगम पैसे भी लेता है, अगर पानी नहीं देगा तो पैसे क्यूं देंगे़ पानी के लिए दो सौ रुपये नगर निगम को दे रहे है़ं
नीलिमा पाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें