संघ की कार्यकारी मंडल की बैठक कल से, आज तय होगा एजेंडाआरएसएस के राष्ट्रीय स्तर के 293 पदाधिकारी आज करेंगे मंथनवरीय संवाददाता, रांचीराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक 30 अक्तूबर से शुरू होगी. सरला-बिरला स्कूल परिसर में एक नवंबर तक चलनेवाली इस बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये जायेंगे. 29 अक्तूबर को होनेवाली संघ की आंतरिक बैठक में एजेंडा तय किया जायेगा. इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर के 293 पदाधिकारी एजेंडों पर अपनी राय देंगे. इसके बाद कार्यकारी मंडल की बैठक में इस पर मुहर लगेगी. बैठक की अध्यक्षता सरसंघचालक मोहन भागवत करेंगे. बैठक में हिस्सा लेने को लेकर संघ के 42 प्रशासनिक प्रांतों के 400 से अधिक पदाधिकारी रांची पहुंचे गये हैं. बुधवार को हुई आंतरिक बैठक में संघ के 75 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इसमें 36 प्रांत प्रचारक और सह प्रांत प्रचारकों ने हिस्सा लिया.जनजातीय संस्कृति की झलक दिखेगीआरएसएस के कार्यकारी मंडल की बैठक को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन स्थल सरला-बिरला स्कूल परिसर सज-धज कर तैयार है. परिसर में भारत माता और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगयी गयी है. यहां पर संघ की अनुषंगी इकाई विद्या भारती और सेवा भारती की ओर से प्रदर्शनी भी लगायी गयी है. कार्यक्रम स्थल पर जनजातियों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. यहां पर असुर समेत अन्य आदिम जनजाति की लाइव प्रदर्शनी भी लगायी गयी है. कार्यक्रम स्थल पर इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि किसी प्रकार से पर्यावरण को नुकसान नहीं हो.प्रतिदिन लग रही शाखाआयोजन स्थल पर प्रतिदिन शाम सात बजे से शाखा लग रही है. इसमें कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये स्वयंसेवक और पदाधिकारी प्रार्थना कर रहे हैं. शाखा में सरसंघचालक मोहन भागवत भी हिस्सा ले रहे हैं.
संघ की कार्यकारी मंडल की बैठक कल से, आज तय होगा एजेंडा
संघ की कार्यकारी मंडल की बैठक कल से, आज तय होगा एजेंडाआरएसएस के राष्ट्रीय स्तर के 293 पदाधिकारी आज करेंगे मंथनवरीय संवाददाता, रांचीराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक 30 अक्तूबर से शुरू होगी. सरला-बिरला स्कूल परिसर में एक नवंबर तक चलनेवाली इस बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये जायेंगे. 29 अक्तूबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement