डोरंडा इलाके में पानी की राशनिंग से जनता परेशान लोगों ने कहा कि एक दिन बीच करके पानी मिलेडोरंडा कुम्हार टोली बी में तीसरे दिन भी पानी नहीं मिला वरीय संवाददाता, रांची डोरंडा इलाके में दो दिनों की पानी की राशनिंग से जनता परेशान हो गयी है. इस इलाके के लोगों ने कहा कि दो दिनों की जगह एक दिन बीच करके पानी दिया जाये, तो काफी राहत होगी. दो दिनों तक पानी को स्टोर करके रखना मुश्किल है. डोरंडा कुम्हार टोली बी सहित अन्य इलाके में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी पानी नहीं आया. इससे उपभोक्ता परेशान रहे. इलाके के लोगों ने कहा कि दो दिनों तक पानी नहीं मिला था. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि आज पानी आयेगा, लेकिन आज भी पानी नहीं आया. इससे काफी निराशा हुई. स्थानीय लोगों ने कहा कि कैसे जीवन-बसर हो रहा होगा, इसकी कल्पना की जा सकती है. कुम्हार टोली बी में सरकारी चापानल भी नहीं डोरंडा के कुम्हार टोली बी सहित अन्य इलाके में सरकारी चापानल भी नहीं है. इस कारण लोगों को पानी के लिए दूसरे लोगों पर निर्भर रहना पड़ता है. पानी नहीं आने पर दूसरों के कुअां से पानी लेकर काम चलाना पड़ता है. रहमत कॉलोनी में चापानल खराब डोरंडा रहमत कॉलोनी में चापानल लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इसके ठीक होने पर लोग इसके पानी का उपयोग कर सकते हैं. ड्रम की बिक्री बढ़ी पानी की किल्लत के कारण ड्रम की बिक्री बढ़ गयी है. डोरंडा बाजार में पानी का ड्रम बेचनेवाले दुकानदार प्रदीप ने कहा कि जहां पहले ड्रम की बिक्री काफी धीमी थी. वहीं अब पानी की राशनिंग होने के बाद से इसकी मांग बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि 200 लीटर का प्लास्टिक का ड्रम 1050 से 1150 रुपये तक बिक रहा है. इसके अलावा छोटे जार सहित अन्य ड्रमों की भी बिक्री बढ़ गयी है. लोगों ने कहादो दिनों बाद आज पानी मिला दो दिनों के बाद आज पानी मिला. दो दिनों की जगह एक दिन बीच करके भी पानी मिले, तो कोई दिक्कत नहीं होगी. इस बात पर अमल किया जाना चाहिए. साथ ही टैंकर से आपूर्ति की व्यवस्था होनी चाहिए. अमशा अरीज, छात्रा, मणिटोला पोखरटोलीसिर्फ दस मिनट पानी मिलादो दिनों के बाद आज पानी आया. वह भी सिर्फ दस से पंद्रह मिनट के लिए. इससे इलाके के लोग परेशान रहे. पानी आने का टाइम भी सुनिश्चित नहीं है. कभी ढाई बजे रात में, तो कभी चार बजे सुबह पानी मिलता है. इससे हमलोग सालों भर परेशान रहते हैं. फिदा हुसैन, रहमत कॉलोनी निवासीतीसरे दिन भी पानी नहीं मिला तीसरे दिन भी पानी नहीं मिला. हमलोग पानी के बिना परेशान हैं. टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था होनी चाहिए. नुसरत जहां, कुम्हार टोली निवासी टाइम से नहीं आता है पानी इलाके में कभी दो बजे रात में, तो कभी तीन बजे रात में पानी आता है. इससे हमलोग परेशान हैं. आज तीसरे दिन भी पानी नहीं आया. अब लगता है कि हमें पानी खरीदना पड़ेगा. शमा परवीन ,कुम्हार टाेली बी निवासी55 सालों में कभी राशनिंग नहीं देखी 55 सालों में हमने कभी भी पानी की राशनिंग नहीं देखी. बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी हमलोगों को पानी नहीं मिला. सरकार को चाहिए कि कम से कम एक दिन पानी दे. पानी नहीं आने पर टैंकर से पानी की आपूर्ति की जानी चाहिए. फातिमा खातून बाहर करना पड़ा भोजन 54 साल की उम्र में पहली बार पानी की ऐसी राशनिंग देखनी पड़ी है. दो दिनों की राशनिंग से हमलोग परेशान हो गये हैं. एक दिन पानी के अभाव में बाहर से खरीद कर भोजन करना पड़ा. बाजार से लिट्टी, मुरही आदि लेकर काम चलाना पड़ा.रमेश गुप्ता टैंकर से पानी की आपूर्ति हो जब पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है, तो टैंकर से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए. ऐसा नहीं हो रहा है. इसी कारण परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि चार दिनों की जगह एक दिन पानी की राशनिंग हो. नारायण सर्राफ वैकल्पिक व्यवस्था हो पानी की वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए. चार दिनों की राशनिंग कहीं से उचित नहीं है. राशनिंग होने पर टैंकर से पानी मुहैया कराना चाहिए . आदित्य प्रसाद, डोरंडा बाजार मोहल्ला निवासी
BREAKING NEWS
डोरंडा इलाके में पानी की राशनिंग से जनता परेशान
डोरंडा इलाके में पानी की राशनिंग से जनता परेशान लोगों ने कहा कि एक दिन बीच करके पानी मिलेडोरंडा कुम्हार टोली बी में तीसरे दिन भी पानी नहीं मिला वरीय संवाददाता, रांची डोरंडा इलाके में दो दिनों की पानी की राशनिंग से जनता परेशान हो गयी है. इस इलाके के लोगों ने कहा कि दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement