24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों की मदद के लिए बच्चे बेच रहे हैं दीप

गरीबों की मदद के लिए बच्चे बेच रहे हैं दीप फोटो लाइफ के आज के फोल्डर में होप के नाम से लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची स्कूल और कॉलेज गोइंग 200 बच्चों ने गरीबों की सेवा के लिए होप टीम का गठन किया है़ ये बच्चे ऐसे लोगों की मदद करेंगे जो दीपावली मनाने में सक्षम […]

गरीबों की मदद के लिए बच्चे बेच रहे हैं दीप फोटो लाइफ के आज के फोल्डर में होप के नाम से लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची स्कूल और कॉलेज गोइंग 200 बच्चों ने गरीबों की सेवा के लिए होप टीम का गठन किया है़ ये बच्चे ऐसे लोगों की मदद करेंगे जो दीपावली मनाने में सक्षम नहीं है़ं इसके लिए दो लाख दीयों की बिक्री का लक्ष्य है़ इससे हुई आमदनी से गरीब परिवार को मदद की जाएगी. यह संस्था बेघर परिवार को किराये का मकान, रोजगार के लिए इ-रिक्शा और बच्चाें काे अगले वर्ष अच्छे विद्यालय में एडमिशन दिलाने की भी कोशिश कर रही है. डोर टू डोर कर रहे हैं दीया की बिक्री दीयों की बुकिंग इ-मेल और फोन पर की जा रही है. साथ ही बच्चे डोर टू डोर भी बिक्री कर रहे हैं. घर-घर जाकर लोगों को इस सेवा कार्य से जुड़ने की अपील कर रहे है़ं अब तक एक लाख दीयों की बिक्री जानकारी के अनुसार लगभग तक एक लाख से ज्यादा दीयों की बुकिंग हो चुकी है, जबकि लक्ष्य दो लाख रखा गया है. ऑर्डर की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है. इसकी बिक्री बाजार की कीमत पर हो रही है. संस्था के फाउंडर मेंबर अंशुमन बसीन ने कहा कि सड़क पर जीवन बसर करनेवाले जरूरतमंदों को देखकर लगा कि उनके लिए कुछ करना चाहिए़ इसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिल कर होप का गठन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें