अवैध क्रशरों की बिजली लाइन काटने का आदेशजिला खनन पदाधिकारी बालू घाटों का निरीक्षण करें : उपायुक्त मुख्य संवाददातारांची. उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अवैध क्रशर की बिजली की लाइन काटें, जबकि जिला सहायक खनन पदाधिकारी को छापामारी अभियान जारी रखते हुए नियमित रूप से बालूघाटों का औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त मनोज कुमार बुधवार को अवैध खनन की रोकथाम व जिला टास्क फोर्स समिति के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में यह बात समाने आयी कि बालू की ओवर लोडिंग अभी भी जारी है. इस पर उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी को संयुक्त रूप से इन मामलों की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. ईंट-भट्टों की जांच एवं सीसीएल के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों को जिला सहायक खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं आरक्षी उपाधीक्षक खेलारी को संयुक्त रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीएफओ राजीव लोचन बख्शी, डीटीओ, पर्यावरण क्षेत्रीय पदाधिकारी, डीएसपी मुकेश कुमार सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी इशा खंडेलवाल, सहायक खनन पदाधिकारी विभूति कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
अवैध क्रशरों की बिजली लाइन काटने का आदेश
अवैध क्रशरों की बिजली लाइन काटने का आदेशजिला खनन पदाधिकारी बालू घाटों का निरीक्षण करें : उपायुक्त मुख्य संवाददातारांची. उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अवैध क्रशर की बिजली की लाइन काटें, जबकि जिला सहायक खनन पदाधिकारी को छापामारी अभियान जारी रखते हुए नियमित रूप से बालूघाटों का औचक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement