रांची: एचइसी के श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह के पुत्र जसवंत सिंह की हत्या और राणा प्रताप पर हमला की घटना में शामिल होने के संदेह पर पुलिस ने मंगलवार की रात गुड्डू सिंह को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं गुड्डू सिंह का एक सहयोगी पुलिस की पकड़ से भाग निकला. उसके संबंध में पुलिस जानकारी ले रही है. फिलहाल पूछताछ में गुड्डू सिंह ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. बताया जाता है कि गुड्डू सिंह अमर सिंह का सहयोगी है.
धुर्वा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिचंद्र सिंह के अनुसार मंगलवार को कुछ लोग एक गाड़ी से थाना पहुंचे. बाहर गाड़ी में एक व्यक्ति था, जबकि दूसरे व्यक्ति ने अंदर आकर कहा कि उसे अमर सिंह के केस के संबंध में कुछ जानकारी देनी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि इसी बीच उन्होंने राणा प्रताप सिंह को बुलाया था.
थाने में बैठे व्यक्ति को देखते ही राणा प्रताप बताने लगा यह गुड्डू सिंह है. इसी ने मुझ पर हमला किया था. घटना में गुड्डू की संलिप्तता के बारे राणा प्रताप ने जानकारी दी, इसलिए गुड्डू को हिरासत में लिया गया है. मामले में हटिया एएसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गुड्डू िसंह शूटर है या नहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. वह अमर िसंह का सहयोगी है. उसकी संलिप्तता पर जांच चल रही है. उसकी गिरफ्तारी पर निर्णय नहीं िलया गया है. साक्ष्य मिलने पर उसे जेल भेजा जायेगा. गुड्डू के हिरासत में लिये जाने की सूचना पर राणा संग्राम िसंह के कई लोग थाना पहुंचे थे. सभी पुलिस से गुड्डू पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.