खोखो प्रतियोगिता में अोपी जिंदल पतरातू व डीएवी रजरप्पा विजयीसीबीएसइ क्लस्टर टू लेबल खोखो प्रतियोगिता संपन्न वरीय संवाददाता, रांची सीबीएसइ क्लस्टर टू लेबल खोखो प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई. मेकन क्रिकेट मैदान में मंगलवार को छह प्रतियोगिता हुई. इसमें बालक वर्ग में अोपी जिंदल पतरातू व जवाहर विद्या मंदिर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें अोपी जिंदल ने जेवीएम को हरा दिया. वहीं बालिकाअों के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले में डीएवी रजरप्पा ने अोपी जिंदल पतरातू को हरा दिया. इस अवसर पर छात्राअों की अोर से गिद्दा सहित अन्य नृत्य भी पेश किये गये़ समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राय विवि की वीसी डा एस सेंगर उपस्थित थीं. उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. प्राचार्य डाॅ एके सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना व अनुशासन से खेलने की सीख दी. उन्होंने कहा कि खेलने से व्यक्तित्व में निखार आता है. मुख्य अतिथि के अलावा सीबीएसइ के पर्यवेक्षक संतोष कुमार व श्री सिंह ने विजेता व उप विजेता के अलावा अन्य खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया . मैच के आयोजन में मुख्य रेफरी डाॅ अजय झा व खोखो फेडरेशन के सदस्यों का सहयोग रहा. धन्यवाद ज्ञापन यूएस प्रसाद ने किया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. मैच के समापन के बाद खिलाड़ियों ने नागपुरी सहित अन्य गीतों पर सामूहिक नृत्य किया, जिसका दर्शकों ने आनंद उठाया.
BREAKING NEWS
खोखो प्रतियोगिता में ओपी जिंदल पतरातू व डीएवी रजरप्पा विजयी
खोखो प्रतियोगिता में अोपी जिंदल पतरातू व डीएवी रजरप्पा विजयीसीबीएसइ क्लस्टर टू लेबल खोखो प्रतियोगिता संपन्न वरीय संवाददाता, रांची सीबीएसइ क्लस्टर टू लेबल खोखो प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई. मेकन क्रिकेट मैदान में मंगलवार को छह प्रतियोगिता हुई. इसमें बालक वर्ग में अोपी जिंदल पतरातू व जवाहर विद्या मंदिर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement