24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकरा साइडिंग काली पूजा कमेटी का गठन..ओके

डकरा साइडिंग काली पूजा कमेटी का गठन..ओकेखलारी. डकरा साइडिंग हाजिरी घर में होनेवाले मां काली पूजनोत्सव को लेकर बैठक साइडिंग मैनेजर बीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर काली पूजा कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक डकरा के परियोजना पदाधिकारी ओपी चौबे, सह संरक्षक डकरा के मैनेजर एके सिंह, अध्यक्ष बीबी सिंह, उपाध्यक्ष […]

डकरा साइडिंग काली पूजा कमेटी का गठन..ओकेखलारी. डकरा साइडिंग हाजिरी घर में होनेवाले मां काली पूजनोत्सव को लेकर बैठक साइडिंग मैनेजर बीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर काली पूजा कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक डकरा के परियोजना पदाधिकारी ओपी चौबे, सह संरक्षक डकरा के मैनेजर एके सिंह, अध्यक्ष बीबी सिंह, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, टुना जेना, महेतर राम व अंतजामी गौड़, सचिव अरुण कुमार सिंह, सहसचिव अशोक कुमार स्वार्ड, संगठन सचिव मनीष राज सुमनव हीरा सेठी, सह संगठन सचिव अशोक तुरी, कोषाध्यक्ष देवपाल मुंडा तथा सहकोषाध्यक्ष विनोद बारीब को मनोनीत किया गया. इसके अलावे कार्यकारिणी में जयशंकर प्रसाद ठाकुर, राजेश महतो, बृहस्पति राम, सुभाष राउत, संतोष चौबे, राजकुमार भगत, धनंजय चौहान व विवेकानंद महली को बनाया गया है. बैठक में देवपाल मुंडा, राजबलि सिंह, बैजनाथ मलाह, जगरनाथ चौधरी, शंकर नारायण जेना, आनंद चौहान, विश्वनाथ गंझू, नागेश्वर गंझू, चुकना गंझू, अर्जुन सिंह, धर्मदास दाउद उरांव, करेश नोनिया, महंगू दुसाद व बीगन चौहान को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें