17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव :157 बूथों पर होगा मतदान …ओके

पंचायत चुनाव :157 बूथों पर होगा मतदान …ओके खलारी. खलारी प्रखंड के 157 बूथों पर पंचायत प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला होगा. पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या में इस बार बढ़ोतरी की गयी है. खलारी प्रखंड क्षेत्र से पिछली बार जहां एक जिप सदस्य था, वहीं इस बार खलारी से दो जिप सदस्य चुने जायेगे. वहीं […]

पंचायत चुनाव :157 बूथों पर होगा मतदान …ओके खलारी. खलारी प्रखंड के 157 बूथों पर पंचायत प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला होगा. पंचायत प्रतिनिधियों की संख्या में इस बार बढ़ोतरी की गयी है. खलारी प्रखंड क्षेत्र से पिछली बार जहां एक जिप सदस्य था, वहीं इस बार खलारी से दो जिप सदस्य चुने जायेगे. वहीं बुकबुका तथा लपरा पंचायत में पंचायत समिति सदस्यों की संख्या दो–दो कर दी गयी है. खलारी पश्चिमी क्षेत्र के सात पंचायतों (लपरा, तुमांग, मायापुर, हुटाप, विश्रामपुर, बुकबुका व खलारी) पंचायत के लिए एक जिप सदस्य(अनुसूचित जाति) होगा. वहीं खलारी पूर्वी क्षेत्र के शेष सात पंचायत (चूरी दक्षिणी, चूरी मध्य, चूरी पश्चिमी, चूरी उत्तरी, चूरी पूर्वी, राय व बमने) के लिए सामान्य श्रेणी का जिप सदस्य उम्मीदवार होगा. खलारी पश्चिमी क्षेत्र में बूथ की कुल संख्या 84, खलारी पूर्वी में 73, लपरा में 15, तुमांग में 13, मायापुर में 10, हुटाप में 12, विश्रामपुर में 9, बुकबुका में 15, खलारी में 10, चूरी दक्षिणी में 9, चूरी मध्य में 12, चूरी पश्चिमी में 11, चूरी उत्तरी में 12, चूरी पूर्वी में 9, राय में 14 तथा बमने पंचायत में 6 बूथ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें