25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगाज फेयर में हैंडमेंड होम डेकोर की भरमार

आगाज फेयर में हैंडमेंड होम डेकाेर की भरमार फोटो कौशिक संवाददाता : रांची अग्रसेन भवन में अयोजित तीन दिवसीय आगाज फैशन एवं फेस्टिव फेयर के दूसरे दिन मंगलवार को महिलाओं ने दीपावली की जम कर खरीदारी की. मेले में हैंडमेड होम डेकोर आइटम की भरमार है़ महिला उद्यमियों ने इसे अपने हाथों से बनाया है़ […]

आगाज फेयर में हैंडमेंड होम डेकाेर की भरमार फोटो कौशिक संवाददाता : रांची अग्रसेन भवन में अयोजित तीन दिवसीय आगाज फैशन एवं फेस्टिव फेयर के दूसरे दिन मंगलवार को महिलाओं ने दीपावली की जम कर खरीदारी की. मेले में हैंडमेड होम डेकोर आइटम की भरमार है़ महिला उद्यमियों ने इसे अपने हाथों से बनाया है़ खरीदारी के साथ साथ खाने की सामग्री का आनंद भी उठा रही है़ रांची के सीए स्टुडेंटस ने यारा दी हटटी के नाम से स्टॉल लगाया है़ मेले में क्विज और फन गेम का आयोजन किया गया है़ मेले मेंआज चार्टर नाइट का भी आयोजन किया गया था जिसमें पूर्व अध्यक्ष वृंदा अग्रवाल एवं राखी जैन को सम्मानित किया गया़ मेले का समापन बुधवार को होगा़ मेले में रेखा ने बंदनवार और हैंडमेड रंगाेली का प्रदर्शन् किया है़ यहां 300 के दर पर रंगोली देखे जा सकते है़ वहीं मंजूषा के हैंडमेड दिये बहुत पंसद किये जा रहे हैं जो मात्र 10 रुपये में मिल रहे है़ नारायणी आर्ट में बॉस्केट के कई रेेज पेश किये गये है़ यहां हर तरह के बॉस्केट उपलब्ध है़ जो 200 से शुरु है़ गिफ्ट गैलोर में एलइडी लाइट पेश की गई है़ जिसे ब्लून लुक दिया गया है़ इमिटेशन ज्वेलरी लुभा रही है महिलाओं को मेले में सुधा क्रियेशन दिल्ली के स्टॉल में कुंदन मीनाकारी वर्क के ज्वेलरी उपलब्ध है़ जो 200 से लेकर 500 के दर पर देखे जा सकते है़ वहीं रश्मि मालपानी ने जयपुरी कुंदन ज्वेलरी की पेशकश की है़ जो बिकानेर से लाये गये है़ वहीं त्रिदा कलेक्क्शन में पंजाब की बेडशिट ओर कंबल सबको खूब पंस आ रहे है़ नम्रमा जैन की कुरतियां और आसाम की चाय की मांग हो रही है़ आज होने वाले कार्यक्रम दिवाली धमाका एवं समापन शाम पांच बजे से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें