रांची. हटिया डैम से सोमवार को जलापूर्ति का कार्य बंद रहा. इस कारण शहर के एचइसी, अशोक नगर, धुर्वा, डोरंडा व हरमू इलाके के दो लाख से अधिक लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पानी की जुगाड़ को लेकर लोग सुबह से ही चापानलों में लाइन लगा कर खड़े थे. इधर, कहीं-कहीं तो स्कूल जानेवाले बच्चे भी बाल्टी लेकर पानी भरने आये थे. सोमवार को रांची रेलवे कॉलोनी में भी पानी नहीं आया़.
खराब चापानलों ने रुलाया
सप्लाई नल में पानी नहीं आने के कारण कई लोगों ने आस-पड़ोस के एेसे लोगों के घरों से पानी की व्यवस्था की, जिनके घर में बोरिंग थी. इधर डोरंडा, हरमू व हिनू के लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि एक तो जलापूर्ति नहीं की जा रही है, ऊपर से निगम के जो चापानल वार्डों में लगाये गये हैं, उन चापानलों में भी अाधे से अधिक खराब पड़े हुए हैं. इन चापानलों की मरम्मति के लिए कई बार नगर निगम को सूचित किया गया परंतु अब तक ये चापाकल डेड पड़े हुए हैं
.
टैंकर से नहीं बंटा पानी
डोरंडा और हिनू इलाके के लोगों ने कहा कि पानी की राशनिंग शुरू करने से पूर्व सरकार को चाहिए था कि वे इलाके में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करे. वहीं नगर निगम को टैंकर से पानी बंटवाना चाहिए था, ताकि लोगों को परेशानी न हो़