झारखंड रणजी टीम में पांच परिवर्तनबासुकीनाथ के रूप में नया चेहरा टीम में शामिलवरुण की जगह नदीम को मिली कमानजमशेदपुर. गोवा के खिलाफ कीनन में 30 अक्टूबर से होने वाली चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. भारतीय टीम में शामिल होने की वजह से तेज गेंदबाज वरुण एरॉन की जगह शहबाज नदीम को झारखंड टीम की कमान सौंपी गयी है. वहीं झारखंड के चार खिलाड़ी कौशल सिंह, विराट सिंह, विनायक विक्रम और इशान किशन के अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में भाग लेने की वजह से झारखंड टीम में चार अन्य परिवर्तन भी किये गये हैं. इशान किशन, विराट सिंह, विनायक विक्रम व कौशल सिंह की जगह टीम में बासुकीनाथ, सुमित कुमार, सन्नी गुप्ता व कुमार देवब्रत को जगह दी गयी है. वहीं तेज गेंदबाज वरुण एरॉन की जगह आशीष कुमार लेंगे. झारखंड रणजी टीम में पहली बार बासुकीनाथ को शामिल किया गया. वहीं ऑफ स्पिनर सन्नी गुप्ता एक बार फिर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं. अंडर-23 मैच में रन मशीन के रूप में उभरे बोकारो के स्टाइलिश बल्लेबाज सुमित कुमार ने एक बार फिर टीम में वापसी की है. हरियाणा के खिलाफ अंडर-23 मुकाबले में सैकड़ा जड़ कर कुमार देवब्रत ने भी टीम में अपनी जगह पक्की की है. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मैच में घटिया प्रदर्शन के कारण कुमार देवब्रत को डिमोट करते हुए अंडर-23 टीम में शामिल किया गया था. पिछले मैच में केरल पर शानदार जीत दर्ज करने वाली झारखंड टीम को गोवा के खिलाफ भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.टीम इस प्रकार है: शहबाज नदीम (कप्तान), प्रकाश मुंडा, एसपी गौतम, इशान किशन, सौरभ तिवारी, आनंद सिंह, सुमित कुमार, कुमार देवब्रत, राहुल शुक्ला, जसकरण सिंह, अजय यादव, आशीष कुमार, बासुकीनाथ, सन्नी गुप्ता, समर कादरी. अंडर-23 झारखंड टीम की तीसरी जीतकर्नल सीके नायडू ट्रॉफी हरियाणा को पांच विकेट से दी शिकस्तजमशेदपुर. कुमार देवब्रत (102 व नाबाद 33) और तेज गेंदबाज प्रेम कुमार (35/3 व 47/6) के शानदार प्रदर्शन की मदद से झारखंड ने सीके नायडू ट्रॉफी के एक मुकाबले में हरियाणा को पांच विकेट से मात दी. झारखंड की इस सीजन में यह लगातार तीसरी जीत है. इस जीत के साथ झारखंड के कुल 19 अंक हो गये हैं. मैच के तीसरे दिन हरियाणा की दूसरी पारी तेज गेंदबाज प्रेम कुमार व मोनू सिंह (57/4) के सामने 127 रन पर सिमट गयी. हरियाणा की दूसरी पारी में आर शर्मा ने 22 व ए चाहल ने 23 रन बनाये. जीत के लिए झारखंड को 122 रनों का लक्ष्य मिला. जिसके जवाब में झारखंड ने पांच विकेट गंवाकर 123 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. कुमार देवब्रत ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 33 रन बनाये. वहीं शशीम राठौड़ ने 29, बाबुल कुमार ने 31 और सुमित ने 12 रन बनाये. वहीं सलामी बल्लेबाज विशाल सिंह (0) एक बार फिर विफल रहे.संक्षिप्त स्कोर हरियाणा पहली पारी 210झारखंड पहली पारी 207हरियाणा दूसरी पारी 127झारखंड दूसरी पारी 123/5सरायकेला की चंदना प्रधान लेंगी ग्रीनलैंड एक्सपीडिशन में भाग जमशेदपुर. सरायकेला-खरसांवा जिले की चंदना प्रधान ग्रीनलैंड अंतरराष्ट्रीय माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन में भाग लेंगी. ग्रीनलैंड एक्सपीडिशन एक बेहद मुश्किल माउंटेनियरिंग ट्रीप है. चंदना प्रधान ने टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की ओर से उत्तरकाशी में आयोजित 10 दिन के एडवेंचर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी है. वहीं 21 वर्षीय चंदना प्रधान नेपाल एक्सपीडिशन व माउंट ब्रंटसे एक्सपीडिशन में भी भाग ले चुकी है. वहीं चंदना प्रधान ने एहसान खालिद की देख-रेख में एक्सपीडिशन से पूर्व फिटनेस ट्रेनिंग की है.
BREAKING NEWS
झारखंड रणजी टीम में पांच परिवर्तन
झारखंड रणजी टीम में पांच परिवर्तनबासुकीनाथ के रूप में नया चेहरा टीम में शामिलवरुण की जगह नदीम को मिली कमानजमशेदपुर. गोवा के खिलाफ कीनन में 30 अक्टूबर से होने वाली चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. भारतीय टीम में शामिल होने की वजह से तेज गेंदबाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement