23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::उपायुक्त व एसएसपी ने लिया मुड़मा मेला की तैयारी का जायजा

ओके:::उपायुक्त व एसएसपी ने लिया मुड़मा मेला की तैयारी का जायजा फोटो है मांडर 1 बैठक मे बोलते उपायुक्त का मांडर. उपायुक्त मनोज कुमार व एसएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को मुड़मा में 28 व 29 अक्तूबर को लगने वाले दो दिवसीय मेला की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय राजी पाड़हा जतरा […]

ओके:::उपायुक्त व एसएसपी ने लिया मुड़मा मेला की तैयारी का जायजा फोटो है मांडर 1 बैठक मे बोलते उपायुक्त का मांडर. उपायुक्त मनोज कुमार व एसएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को मुड़मा में 28 व 29 अक्तूबर को लगने वाले दो दिवसीय मेला की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय राजी पाड़हा जतरा समिति व विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की और मेले में शांति व विधि व्यवस्था से संबंधित तैयारी की जानकारी ली़ उन्होंने कहा कि मेले को शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की जायेगी. मेले मे सीसीटीवी कैमरा के अलावा वाच टावरों की संख्या भी बढ़ायी जा रही है. मेले मे निगरानी के लिए सीआइडी के अलावा सादे ड्रेस में भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे़ विधायक गंगोत्री कुजूर ने मेले में ध्वनि रहित जेनरेटर की व्यवस्था करने तथा सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा ने मेला स्थल व इसके पहुंच पथ में प्रकाश की उचित व्यवस्था कराने व शौचालयों की संख्या बढ़ाने की मांग की. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने मेले को लेकर 28 अक्तूबर से यातायत की नयी व्यवस्था की जानकारी दी़ बताया कि उस दिन रांची से आने वाले वाहन ब्रांबे चौक से केंद्रीय विवि, ढौंठाटोली, जाहेर व चटवल होते हुए मांडर की ओर निकलेंगे़ मांडर से रांची जाने वाले वाहन टांगरबसली मोड़ से केसा होते हुए गुमला रांची पथ में निकलेंगे़ बैठक में सदर एसडीओ अमित कुमार, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता शिशिर कुमार सोरेन, एसडीओ शमशाद आलम, एसडीओ (बिजली) वासुदेव प्रसाद, जिप सदस्य सुनील उरांव, चान्हो प्रमुख अनिता देवी, बीडीओ गोपी उरांव, सीओ मुमताज अंसारी, डीएसपी प्रमोद केसरी, इंस्पेक्टर बंधन बाखला फोरेस्टर दिवाकर झा. चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अश्विनी कुमार, जतरू उरांव, अनिल उरांव, रंथु उरावं, कमले किस्पोट्टा, सुशीला उरांव, अखिलेश भगत, बिहारी उरांव, एस अली, सुबोध तिवारी, शाकिर इस्लाही, मो इस्माइल व सुशील उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें