रांची. झारखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार से नामांकन शुरू हो जायेगा़ पहले चरण में सभी 24 जिलों के 78 प्रखंडों में चुनाव होने हैं.
इस चरण में 22 नवंबर को वोट पड़ेगा़ 26 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं. 31 अक्तूबर से दो नवंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी़ उम्मीदवार तीन व चार नवंबर को नाम वापस ले सकते हैं. चुनाव चिह्न का आवंटन पांच नवंबर को होगा़