रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को कोडरमा पहुंचे. बिहार में चुनाव प्रचार के बाद मुख्यमंत्री कुछ देर के लिए हेलीकॉप्टर से बांगीटांड़ स्टेडियम में शाम 4.40 बजे उतरे. इस दौरान पत्रकारों से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बिहार में कमल खिलेगा. यानी भाजपा की सरकार बनेगी. विरोधी बुरी तरह पराजित होंगे. चुनाव में महंगाई नहीं, विकास ही मुद्दा है. विकास के मुद्दे पर ही भाजपा व घटक दल बिहार में चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार का कायाकल्प होगा.
इस दौरान उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिल कर उनकी बातें सुनीं. भाजपा नेताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया. स्टेडियम में मुख्यमंत्री को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर कई प्रशासनिक अिधकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके बाद सीएम रांची चले गये.
मुख्यमंत्री पहुंचे रांची, आज कैिबनेट की बैठक
मुख्यमंत्री रघुवर दास शाम करीब छह बजे रांची पहुंच गये. सोमवार को वह कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. दिल्ली में 27 अक्तूबर को होनेवाली नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे.