रांची: रांची-टोरी लाइन का काम मार्च 2016 तक पूरा हो जायेगा. इस लाइन के पूरा हो जाने से न सिर्फ दिल्ली की दूरी कम होगी, बल्कि रेलवे को भी डबल सर्किट का फायदा होगा. उक्त बातें दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने रविवार को रांची आगमन पर हटिया रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित प्रेस मीट में कही. वे हटिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अत्याधुनिक स्वचालित सफाई मशीन का उदघाटन करने आये थे. उन्होंने कहा इस मशीन के आ जाने से प्लेटफार्म, ट्रैक व सरकुलेटिंग एरिया तक की बेहतर साफ-सफाई हो पायेगी. यह सुविधा जनवरी में रांची रेलवे स्टेशन में भी उपलब्ध करायी जायेगी.
हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगेगा
हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. बिहार के कई जिलों को छूनेवाली व उत्तरप्रदेश की अोर जानेवाली इस ट्रेन में हमेशा यात्रियों की भीड़ रहती है. इसे देखते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि वे तत्काल इस दिशा में पहल करेंगे. विशेषकर आनेवाले पर्व-त्योहार में. वहीं मालदा-सूरत एक्सप्रेस में आकस्मिक कोटा उपलब्ध कराने की दिशा में भी पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में जो भी स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी, उसमें समय का खास ध्यान रखा जायेगा. प्रेस मीट में डीआरएम दीपक कश्यप, कंस्ट्रक्शन विभाग के सीइअो रतन कुमार उपस्थित थे.
इसके अलावा उदघाटन के मौके पर एडीआरएम आर यादव, नीरज कुमार, विशाल आनंद, बीके श्रीवास्तव, श्री मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे . इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उनके सम्मान में विदाई समारोह का भी आयोजन हुआ.