राज्य के 30 हजार लोगों से 80 करोड़ रुपये की ठगीसंवाददाता, रांची राज्य के 30 हजार लोगों से चिटफंड कंपनी एडब्ल्यूआइएल, कोलकाता की ओर से करीब 80 करोड़ रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. कंपनी ने रुपया कम समय में दोगुणा करने के नाम पर ठगी की है. इस संबंध में जावेद अख्तर ने डेली मार्केट थाने मेें लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मामले में मो इब्राहिम, अब्दुल रहमान व दो अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है़ कंपनी का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है. इस कंपनी की शाखा मेन रोड के समीप एक अपार्टमेंट, पहाड़ी मंदिर रोड व किशोरगंज में है़ शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. मामले में सत्यापन के बाद इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. क्या है मामलावेलफेयर इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट काेलकाता के नाम से वर्ष 2009 में झारखंड में यह कंपनी आयी़ रुपया दोगुणा व तिगुणा करने का झांसा देकर कंपनी ने लोगों से ठगी की. राज्य के रांची, खूंटी, हजारीबाग व गुमला सहित पूरे झारखंड में कंपनी के एजेंट काम कर रहे थे़ कंपनी के एजेंट ने लोगों को बताया कि कंपनी रियेल स्टेट व पीवीसी पाइप के व्यवसाय में पैसा निवेश करती है़ कुछ साल के बाद कंपनी ने अपना नाम बदल कर प्रगति कॉपरेटिव व स्वयं आत्मा समूह कर लिया. कंपनी की ओर से राज्य के मुख्य पांच छह जिलाें के सीधे-साधे लोगोंं को निशाना बनाया गया. अवधि पूरा होने पर जब लोग रुपया लेने कंपनी के पास पहुंचने लगे, तब उन्हें समझाया गया कि सेवी ने कंपनी के अकाउंट के ट्रांजक्शन पर रोक लगा की है. ऐसी स्थिति में उन्हें अभी रुपये नहीं मिलेंगे. रोक हटते ही दोगुणा व तिगुणा रुपये वापस किये जायेंगे. कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद लोगों को लगा कि वे ठगे जा चुके हैं. इसके बाद डेली मार्केट थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. कोट:::::मामले में लिखित शिकायत मिली है़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शिकायत में घटनास्थल व कंपनी के कार्यालय के स्थान की सही जानकारी नहीं मिलने के कारण प्राथमिकी दर्ज हुई है. जानकारी मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी़ वीरेंद्र बाड़ा, डेली मार्केट इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी \\\\B
BREAKING NEWS
राज्य के 30 हजार लोगों से 80 करोड़ रुपये की ठगी
राज्य के 30 हजार लोगों से 80 करोड़ रुपये की ठगीसंवाददाता, रांची राज्य के 30 हजार लोगों से चिटफंड कंपनी एडब्ल्यूआइएल, कोलकाता की ओर से करीब 80 करोड़ रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. कंपनी ने रुपया कम समय में दोगुणा करने के नाम पर ठगी की है. इस संबंध में जावेद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement