टंडवा: सीसीएल अधिग्रहित क्षेत्र में सर्वे करने गये लगभग 10 सीसीएल अधिकारियों को ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक बंधक बनाये रखा. बाद में थाना प्रभारी शिव गोप की पहल पर अधिकारियों को मुक्त कराया गया.
मगध परियोजना क्षेत्र के कुंडी गांव में सीसीएल अधिकारी पीके झा, जगदीश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, श्रीनिवास समेत 10 लोग सर्वे करने गये थे. कुंडी से लौटने के क्रम में देवलगड्डा में महिलाअों ने अधिकारियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामीणों की इजाजत के बिना सीसीएल का किसी तरह का कार्य नहीं किया जाये.