तीन दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता में 64 टीमों ने हिस्सा लियातसवीर भी हैरांची. फ्रेंड्स फुटबॉल क्लब जराटोली द्वारा सांसद आदर्श ग्राम बड़ाम जराटोली में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने भाग लिया़ पहले चरण में 25 मैच खेले गये़ इसमें मोर्निंग स्टार क्लब महादेव टोली, एफसी हेहल, आरएफसी रुपुपिड़ी, एफसी करम टोली, बीआईटी मेसरा, स्टूडेंट क्लब मासु , नवयुवक क्लब तेलैएपिरी, धतुरा क्लब सामलोंग, एसटी ब्रदर्स स्कूल टोली, जूनियर क्लब मासु एवं सीएफसी चंदवे की टीमें विजयी रही़ वहीं रविवार को खेले गये मैच में आदर्श क्लब पेर्तोल, ग्रामीण विकास क्लब महिलोंग, प्रकाश क्लब सामलोंग बी, भगवान क्लब सामलोंग, तूफान क्लब गढ़ा फारोन, एसटी क्लब बलौरा, ब्लाजिंग सन आरा, आरटीसी खटंगा, एसटी क्लब आरा, पतराहातु फुटबॉल क्लब पतराहातु, ब्लू स्टार क्लब अनगड़ा विजयी रहे़ सभी टीमों के खेल में मुख्य निर्णायक एस उरांव, चैतु, सूरज वर्मा, सिमोन गाड़ी, पवन गाड़ी, राहुल कच्छप, दिनेश टोप्पो थे़ फ्रेंड्स फुटबॉल क्लब के सभी पदाधिकारी विजय मार्टीन टोप्पो, संजय ई. टोप्पो, राजेश टोप्पो, रोशन लिंडा, संजय टोप्पो, सिमोन गाड़ी, अजीत टोप्पो, सोहराई मुंडा एवं क्लब के सभी सदस्य अनूप एक्का, सुमित गाडी, बर्जुन तिर्की व क्लब के सभी खिलाडी उपस्थित रहे थे़
तीन दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता में 64 टीमों ने हस्सिा लिया
तीन दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता में 64 टीमों ने हिस्सा लियातसवीर भी हैरांची. फ्रेंड्स फुटबॉल क्लब जराटोली द्वारा सांसद आदर्श ग्राम बड़ाम जराटोली में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने भाग लिया़ पहले चरण में 25 मैच खेले गये़ इसमें मोर्निंग स्टार क्लब महादेव टोली, एफसी हेहल, आरएफसी रुपुपिड़ी, एफसी करम टोली, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement