17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुमो व ट्रक में टक्कर, छह जख्मी, एक गंभीर

सुमो व ट्रक में टक्कर, छह जख्मी, एक गंभीरसवार रांची के रहनेवाले हैं. 25 बोक 35, 36 – क्षतिग्रस्त वाहन सुमो व एलपी25 बोक 37, 38, 39, 40, 41 – जख्मी बबलू यादव, अनीता डुंगडुंग, सुनीता डुंगडुंग (दोनों बहने), उनकी मां प्रतिमा डुंगडुंग व अनुरंजनजैनामोड़. जैना-फुसरो मार्ग पर दुर्गा मंदिर के समीप रविवार की शाम […]

सुमो व ट्रक में टक्कर, छह जख्मी, एक गंभीरसवार रांची के रहनेवाले हैं. 25 बोक 35, 36 – क्षतिग्रस्त वाहन सुमो व एलपी25 बोक 37, 38, 39, 40, 41 – जख्मी बबलू यादव, अनीता डुंगडुंग, सुनीता डुंगडुंग (दोनों बहने), उनकी मां प्रतिमा डुंगडुंग व अनुरंजनजैनामोड़. जैना-फुसरो मार्ग पर दुर्गा मंदिर के समीप रविवार की शाम चार बजे हुई सड़क दुर्घटना में छह लोग जख्मी हो गये़ इसमें एक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है़ घायलों में रांची के मधुकम और बोकारो के सेक्टर 12 के लोग शामिल हैं. बताया जाता है कि जारंगडीह ढोरी माता का दर्शन कर रांची लौट रही टाटा सूमो गाड़ी (जेएच-01एएस-1594) विपरीत दिशा आ रहे एलपी ट्रक (डब्लूबी15ए5216) से टकरा गयी, जिससे यह हादसा हुआ. घायलों में सूमो चालक बबलू यादव (मधुकम, रांची), अनीता डुंगडुंग व सुनीता डुंगडुंग व उनकी मां प्रतिमा डुंगडुंग (सेक्टर 12, बोकारो), अनुरंजन व उनकी मां मां मरियम (मधुकम, रांची) शामिल हैं. जख्मी लोगों को पुलिस की मदद से जीके अस्पताल जैना मोड़ में भरती कराया गया. मरियम के सिर में चोट लगी है. उन्हें बीजीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें