कार्मिक सचिव के अंगरक्षक का अंत्योदय कार्ड..मृत आदमी के नाम पर भी कार्डग्रामीणों का राशन कार्ड लेने से इनकारवरीय संवाददाता, रांचीराशन कार्ड बनाने में हुई गड़बड़ी का यह नया खुलासा है. टाटीसिलवे थाना अंतर्गत महिलौंग निवासी राजेंद्र महतो की पत्नी ने अंत्योदय कार्ड बनवा लिया है. राजेंद्र झारखंड पुलिस में कार्यरत है तथा अभी कार्मिक सचिव का अंगरक्षक है. राजेंद्र की पत्नी इंदिरा देवी के नाम से बने कार्ड में चालाकी से पति के बजाय पिता (निर्मल महतो) का नाम लिखवाया गया है. गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने राशन कार्ड में किसी महिला को ही परिवार का मुखिया मान कर कार्ड निर्गत किया गया है. इधर, रेलवे में चल टिकट निरीक्षक (टीटीइ) के पद पर कार्यरत रामनाथ महतो की पत्नी के नाम से भी अंत्योदय कार्ड बना है. रामनाथ की पत्नी मंजु देवी ने भी कार्ड में पति की जगह पिता (योगेंद्र महतो) का नाम लिखवाया है. इसके अलावा सरकारी नौकरी करनेवाले कई ग्रामीणों ने अपनी पत्नी के नाम से राशन कार्ड बनवा लिया है. इतना ही नहीं, मर चुकी एक महिला बी देवी के नाम से भी कार्ड निर्गत हुआ है.गांव में ऐसे लोगों का भी राशन कार्ड बना है, जो अच्छी-खासी प्राइवेट नौकरी में है, जिनके पास एक से लेकर तीन पक्के मकान हैं तथा चार पहिया वाहन हैं. वहीं कई जरूरतमंदों का राशन कार्ड नहीं बना है. इधर, लाभुकों के कार्ड बनाने में हुई भारी गड़बड़ी के बीच ग्रामीणों ने राशन कार्ड लेने से इनकार कर दिया है. इससे पहले रविवार को महिलौंग पंचायत सचिवालय के समक्ष काफी हंगामा हुआ. वहां पंचायत के मुखिया बिंदेश्वर तिर्की तथा राशन डीलर शिवकांत सिंह भी मौजूद थे. दोनों ने ग्रामीणों की बातों का समर्थन किया. बाद में करीब 594 कार्ड पंचायत सचिवालय में रख दिये गये. महिलौंग के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गड़बड़ी सुधारने का अनुरोध किया है. ऐसे लोगों का भी बना कार्डकार्डधारी की नाम ® कार्ड संख्या ® प्रकार ® पति ® पेशा इंदिरा देवी ® 202003896156 ® अंत्योदय ® राजेंद्र महतो ® सरकारी नौकरी (पुलिस)मंजु देवी ® 202003826184 ® अंत्योदय ® रामनाथ महतो ® सरकारी नौकरी (रेलवे)मालती देवी ® 202003826268 ® अंत्योदय ® विपिन प्रसाद ® सरकारी नौकरी (ड्राइवर)कजरी देवी ® 202003826226 ® प्राथमिकता कार्ड ® महेश महतो ® सरकारी नौकरी (पुलिस)सरस्वती देवी ® 202003826544 ® प्राथमिकता कार्ड ® परमेश्वर राम ® सरकारी नौकरी (पुलिस)सहबत कुमारी ® 202003826272 ® प्राथमिकता कार्ड ® स्व शंकर मिर्धा (पिता) ® सरकारी नौकरी (रेलवे)बी देवी ® 202003826378 ® प्राथमिकता कार्ड ® धनु महतो ® पति-पत्नी दोनों मर चुके हैंवर्जन : हम अभी बाहर हैं. आकर देखते हैं. लगता है कोई अपने से कार्ड बना दिया होगा. हम आकर आपसे मिल लेंगे. तब तक कुछ मत कीजिए. राजेंद्र महतो, कार्मिक सचिव का अंगरक्षकऐ सर हम तो कुछो जानते भी नहीं है. कोन-कोन अपने से का कर दिया. इधर सब हमरा माथा फोड़ रहा है. खाली मुखिया होके हमको परेशानी हो गया है. बिंदेश्वर तिर्की, मुखिया महिलौंग पंचायत
BREAKING NEWS
कार्मिक सचिव के अंगरक्षक का अंत्योदय कार्ड..
कार्मिक सचिव के अंगरक्षक का अंत्योदय कार्ड..मृत आदमी के नाम पर भी कार्डग्रामीणों का राशन कार्ड लेने से इनकारवरीय संवाददाता, रांचीराशन कार्ड बनाने में हुई गड़बड़ी का यह नया खुलासा है. टाटीसिलवे थाना अंतर्गत महिलौंग निवासी राजेंद्र महतो की पत्नी ने अंत्योदय कार्ड बनवा लिया है. राजेंद्र झारखंड पुलिस में कार्यरत है तथा अभी कार्मिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement