Advertisement
दो अपराधियों के खिलाफ पुलिस को मिले साक्ष्य
माइनिंग व्यवसायी पद्म जैन को धमकी देने का मामला रांची : माइनिंग व्यवसायी पद्म जैन को धमकी देने में दो अपराधी शामिल थे. पुलिस ने दोनों के बारे जानकारी एकत्र कर ली है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को दोनों की संलिप्तता के बारे साक्ष्य भी मिले हैं. जांच में दो की संलिप्तता की बात की […]
माइनिंग व्यवसायी पद्म जैन को धमकी देने का मामला
रांची : माइनिंग व्यवसायी पद्म जैन को धमकी देने में दो अपराधी शामिल थे. पुलिस ने दोनों के बारे जानकारी एकत्र कर ली है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को दोनों की संलिप्तता के बारे साक्ष्य भी मिले हैं.
जांच में दो की संलिप्तता की बात की पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है. मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, दोनों ने माइनिंग का काम लेने के लिए पद्म जैन को धमकी दी थी. इसके साथ ही उनके बेटे पर भी हमला करवाया था. धमकी देने में जिस वीर प्रताप सिंह का नाम सामने आया था, पुलिस को पता चला है कि उसका संपर्क माफिया ब्रजेश सिंह के साथ था. मामले में सिर्फ दोनों की गिरफ्तारी बाकी है.
उल्लेखनीय है कि घटना को लेकर पद्म जैन के पुत्र आनंद जैन ने शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि 24 जून को उनके कार्यालय में 15- 16 लोग पहुंचे, जिनमें पांच-छह लोग हथियारों से लैस थे. उन्होंने धमकी दी कि माइनिंग का काम हमें दीजिए. इसके बाद आनंद ने बताया कि यह काम पापा पद्म कुमार जैन देखते हैं. इसके बाद 27 जुलाई को आनंद जैन के मोबाइल पर एक मोबाइल नंबर से धमकी भरा फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को ब्रजेश सिंह का भतीजा वीर प्रताप सिंह बताया. इस घटना के बाद 28 जुलाई को माइनिंग एजेंट निरंजन शर्मा पर हमला हुआ, जिसे लेकर ओड़िशा के बड़बिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
29 जुलाई को आनंद जैन के पास फिर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा, नतीजा देख लिए. अब तो पद्म जैन से बात कराओ. इसके बाद पद्म जैन ने फोन करनेवाले से बात की. तब फोन करनेवाले ने उनसे जल्द मीटिंग करने को कहा. नौ अगस्त को रांची के एक होटल में मीटिंग हुई.
मीटिंग में शामिल होने पहुंचे लोग माइनिंग का काम लेने के लिए एक एकरारनाम भी साथ लाये थे. मीटिंग खत्म होने के बाद पद्म जैन को लोग एकरारनामा पर हस्ताक्षर करने की धमकी देने लगे. 21 अगस्त को बरियातू रोड में आनंद जैन पर हमला भी हुआ. इस घटना के बाद 25 अगस्त को भी पद्म जैन के पास धमकी भरा फोन आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement