गांवों से जुड़ा है देश का विकास : संतश्री…ओकेफोटो– अनगड़ा2– पदयात्र कर कन्याकुमारी से जोन्हा पहुंचे संत श्री सीताराम केदलाय।-भारत परिक्रमा पदयात्रा जोन्हा पहुंची -आज होगा आरोग्य सेवा केंद्र का उदघाटन -नौ अगस्त 2012 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी पदयात्रा अनगड़ा़ विश्व मंगल गो ग्राम यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक संतश्री सीताराम केदलाय भारत परिक्रमा पदयात्रा के क्रम में 11 हजार किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए शनिवार को जोन्हा पहुंचे. नौ अगस्त 2012 को कन्याकुमारी से यह पदयात्रा प्रारंभ हुई थी. जोन्हा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संत श्री ने कहा कि गांवों के विकास से ही देश का विकास संभव है. आज के परिवेश में परंपरागत व्यवस्था टूट रही हैं. ग्रामीण संरचना को पुन: स्थापित किये जाने की आवश्यकता है. ग्रामीण संस्कार, संस्कृति, रीति-रिवाज, बोली व भाषा का जागरण करते हुए उसके संरक्षण और संवर्द्धन के लिए यात्रा का आयोजन किया गया है. जोन्हा आगमन से पूर्व संत श्री ने सिल्ली व अनगड़ा प्रखंड के एक दर्जन गांवों का दौरा कर अपना संदेश लोगों तक पहुंचाया. इस दौरान संतश्री ने रविवार को गुड़ीडीह में बाबूलाल खेमका सेवा निधि ट्रस्ट द्वारा बनाये गये आरोग्य सेवा केंद्र का उदघाटन करेंगे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास उपस्थित रहेंगे. उक्त आशय की जानकारी जैलेंद्र कुमार व राजेश महतो ने दी.
BREAKING NEWS
गांवों से जुड़ा है देश का विकास : संतश्री…ओके
गांवों से जुड़ा है देश का विकास : संतश्री…ओकेफोटो– अनगड़ा2– पदयात्र कर कन्याकुमारी से जोन्हा पहुंचे संत श्री सीताराम केदलाय।-भारत परिक्रमा पदयात्रा जोन्हा पहुंची -आज होगा आरोग्य सेवा केंद्र का उदघाटन -नौ अगस्त 2012 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी पदयात्रा अनगड़ा़ विश्व मंगल गो ग्राम यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक संतश्री सीताराम केदलाय भारत परिक्रमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement