हाजियों का पहला जत्था पहुंचा रांचीफोटो राज पहले विमान में 300 व दूसरे विमान में 264 हाजी आये रांची. हाजियों का पहला जत्था शनिवार को रांची पहुंचा़ पहले जत्थे में रांची सहित विभिन्न जिलों के हाजी आये थे. सुबह चार बजे इनका विमान रांची पहुंचा़ हाजियों को एयरपोर्ट के अंदर इमीग्रेशन फॉर्म नहीं मिल पाने के कारण दो से ढाई घंटे तक अंदर बैठना पड़ा़ इसे लेकर हंगामा भी हुआ़ बाद में फॉर्म उपलब्ध कराया गया़ इसके बाद दिन के प्रात: साढ़े छह बजे के बाद उनका हज टर्मिनल से बाहर निकलना मुमकिन हो सका़ हाजियों को लेने के लिए उनके परिवार के सदस्य सुबह चार बजे से ही एयरपोर्ट पहुंच गये थे़ हाजियों ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई़ दूसरा जहाज दिन के 12:10 बजे आया़ एक बजे के बाद फिर से उनका बाहर निकलना शुरू हुआ़ चार बजे तक अधिकतर हज यात्री बाहर आ चुके थे़ रामगढ़ निवासी सेराज मियां ने कहा कि हम पांच लोग हज पर गये थे़ इसमें से हमारे दो साथी हाजी याशीन और हाजी शेखावत का मीना हादसे में निधन हो गया़ उन्होंने कहा कि हम लोग कंकड़ी मारने के लिए मीना जा रहे थे़ इसी दौरान भगदड़ में हमलोग दब गये. इसमें हमारे दो साथी का निधन हो गया़ अम्मी को लेने आये बेटे का रो-रो कर बुरा हाल था़ इससे वहां का माहौल थोड़े समय के लिए गमगीन हो गया. दूसरे विमान से हिंदपीढ़ी निवासी नूर हसन व कौशर परवीन आयी थी़ं उन्होंने कहा कि हज के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई़ मीना हादसे के बाद वहां की सरकार सर्तक हो गयी थी़ इसके बाद बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी गयी़ हाजियों का तीसरा जत्था रविवार को प्रात: चार बजे तक व चौथा जत्था दिन के 12 बजे तक रांची आने की संभावना है़ हज टर्मिनल परिसर में हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मंजूर अंसारी, प्रवक्ता खुर्शिद हसन रूमी, हज वोलेंटियर कमेटी के सदस्य जबीहुल्ला, जफर खान गोल्डी, तारी जान मोहम्मद, सरफराज, मरहबा, ह्यूमन वेयफेयर सोसायटी के हाजी शाहिद, हाजी कैसर सहित भाजपा नेता तारिक, आदिल जहिर, मो फिरोज के अलावा अन्य सदस्यों का सहयोग रहा़
BREAKING NEWS
हाजियों का पहला जत्था पहुंचा रांची
हाजियों का पहला जत्था पहुंचा रांचीफोटो राज पहले विमान में 300 व दूसरे विमान में 264 हाजी आये रांची. हाजियों का पहला जत्था शनिवार को रांची पहुंचा़ पहले जत्थे में रांची सहित विभिन्न जिलों के हाजी आये थे. सुबह चार बजे इनका विमान रांची पहुंचा़ हाजियों को एयरपोर्ट के अंदर इमीग्रेशन फॉर्म नहीं मिल पाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement