24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पासपोर्ट के सत्यापन के लिए अब एप

रांची. पुलिस सत्यापन में विलंब होने के कारण लोगों को समय पर पासपोर्ट नहीं मिल पाता है़ इसे देखते हुए पासपोर्ट ऑफिस की ओर से जल्द ही एप का प्रयोग शुरू होगा. फिलवक्त यह प्रयोग हैदराबाद में हो रहा है. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि एप के प्रयोग से सभी कार्य अॉनलाइन होंगे. […]

रांची. पुलिस सत्यापन में विलंब होने के कारण लोगों को समय पर पासपोर्ट नहीं मिल पाता है़ इसे देखते हुए पासपोर्ट ऑफिस की ओर से जल्द ही एप का प्रयोग शुरू होगा. फिलवक्त यह प्रयोग हैदराबाद में हो रहा है.

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि एप के प्रयोग से सभी कार्य अॉनलाइन होंगे. आवेदक की जानकारी पासपोर्ट ऑफिस द्वारा एसपी को भेजी जायेगी. पुलिस संबंधित व्यक्ति के पास जायेगी और उसी के सामने तथ्यों (नाम, पता व अन्य) काे सत्यापित करेगी़ .

एप के माध्यम से यह भी पता चलेगा कि पुलिस को सत्यापन का काम किस तारीख को दिया गया था. गौरतलब है कि अभी पुलिस सत्यापन के काम में काफी विलंब करती है. पासपोर्ट कार्यालय के अनुसार यह एप जीपीएस सिस्टम भी जुड़ा रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें