रांची: 42वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में राज्य के सात बाल वैज्ञानिक भाग लेंगे़ राज्य स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में 18 प्रतिभागियों का चयन किया गया था़ राज्य सरकार द्वारा चयनित सभी प्रतिभागी के नाम एनसीइआरटी को भेजा गया था़ एनसीइआरटी द्वारा 18 में से सात प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया है़.
चयनित प्रतिभागियों के नाम राज्य सरकार को एनसीआरटी द्वारा भेजा गया है़ सभी प्रतिभागियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से इसकी जानकारी दी जायेगी़ चयनित प्रतिभागी केरल में होनेवाले राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे़
जिन प्रतिभागयों का चयन किया गया है, उनमें सामुदायिक स्वास्थ्य और पर्यावरण विषय में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रांची की दीपिका कुमारी, एसएस प्लस टू हाइस्कूल गम्हरिया सरायकेला के पंकज यादव, ऐतिहासिक घटना विषय में संत जेवियर्स उच्च विद्यालय चाईबासा के दिव्यांश पूर्ति व मिथलेश सोय, परिवहन विषय में नेटोड्रम विद्यालय गुमला पालकोट की नंदिता प्रसाद, अपशिष्ट प्रबंधन विषय में प्लस टू उच्च विद्यालय बड़ाजामदा पश्चिमी सिंहभूम के रितेश ठाकुर, जिला स्कूल दुमका की राजमणी मिश्रा, ऊर्जा संरक्षण विषय में प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा जयनगर के सूरज कुमार का चयन किया गया है़ गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड से अधिक प्रतिभागियों का चयन हुआ है़ गत वर्ष चार प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयनित हुए थे़ सभी प्रतिभागी अपने शिक्षक की देखरेख में मॉडल तैयार किये है़ं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभागी के साथ-साथ उनके शिक्षक भाग लेने जायेंगे़