नॉर्थ-ईस्ट यूनाईटेड ने एटीके को 1-0 से हराया गुवाहाटी, 23 अक्तूबर : भाषा : स्थानापन्न निकोलस वेलेज के दूसरे हाफ में किये गये गोल की मदद से नार्थईस्ट यूनाईटेड ने आज यहां मौजूदा चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पिछले मैच में चेन्नईियन एफसी को 2-0 से हराने वाली नार्थईस्ट की तरफ से वेलेज ने यह महत्वपूर्ण गोल खेल के 77वें मिनट में किया। एक अन्य स्थानापन्न खिलाडी संजू का शाट डिफलेक्ट होकर उनके पास पहुंचा था जिसे उन्होंने गोल में डालने में कोई गलती नहीं की। आखिर में यह गोल निर्णायक साबित हुआ और नार्थईस्ट तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल रहा. दोनों टीमों ने इससे पहले गोल करने के लिये काफी कोशिश की लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। जब मैच गोलरहित ड्रा की तरफ बढ रहा था तब वेलेज का गोल एटीके को लीग में लगातार दूसरी हार का स्वाद चखा गया। एटीके पिछले मैच में पुणे एफसी से हार गयी थी। उसकी तरफ से इयान ह्यूम ने आखिर तक गोल करने की काफी कोशिश की लेकिन वह नार्थईस्ट के रक्षण को नहीं भेद पाये. आईएसएल के दूसरे सत्र में पहले तीन मैच गंवाकर निराशाजनक शुरुआत करने वाली नार्थईस्ट टीम के अब पांच मैचों में छह अंक हो गये हैं और वह अंतिम स्थान से आगे बढकर छठे स्थान पर पहुंच गयी है. एटीके को पांच मैचों में दूसरी हार झेलनी पडी। उसके अब भी सात अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर बनी हुई है. भाषा पंत खेल52 10232106 दि नननन
नॉर्थ-ईस्ट यूनाईटेड ने एटीके को 1-0 से हराया
नॉर्थ-ईस्ट यूनाईटेड ने एटीके को 1-0 से हराया गुवाहाटी, 23 अक्तूबर : भाषा : स्थानापन्न निकोलस वेलेज के दूसरे हाफ में किये गये गोल की मदद से नार्थईस्ट यूनाईटेड ने आज यहां मौजूदा चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पिछले मैच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement