सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल, एक की मौत रांची: राजधानी में पूजा के दौरान विभिन्न इलाकों में हुए सड़क हादसों में छह लोग घायल हो गये, जबकि घायलों में एक व्यक्ति विजय कुमार की मौत हो गयी. वह पटेल नगर सेक्टर वन का रहनेवाला था. योगदा महाविद्यालय के पास बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में वह घायल हुआ था. दूसरी घटना धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन के पास घटी. गुरुवार को एक कार स्कूटी सवार एक व्यक्ति को धक्का मारने के बाद बेकाबू होकर एक घर में जा घुसी. इस घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने कार पर हमला कर दिया. इससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. तीसरी घटना ओवरब्रिज के समीप घटी. गुरुवार को एक वाहन की चपेट में आने से दो युवक घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया है. वहीं चौथी घटना दीपाटोली के पास घटी. यहां ऑटो पलट जाने से ऑटो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि इन मामलों में किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.मारपीट में एक घायलधुर्वा सेक्टर तीन में पूजा पंडाल में पास आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. धुर्वा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि घटना को लेकर किसी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल, एक की मौत
सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल, एक की मौत रांची: राजधानी में पूजा के दौरान विभिन्न इलाकों में हुए सड़क हादसों में छह लोग घायल हो गये, जबकि घायलों में एक व्यक्ति विजय कुमार की मौत हो गयी. वह पटेल नगर सेक्टर वन का रहनेवाला था. योगदा महाविद्यालय के पास बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement